Header Ads

Buxar Top News: सड़क पर जाम से मिलेगी मुक्ति, ऑटो स्टैंड के लिए जमीन चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू ...



मंगलवार को  नगर परिषद की बैठक में विभिन्न वार्ड के पार्षदों ने अपने अपने वार्ड के समस्याओं से नगर परिषद के मुख्य पार्षद माया देवी को अवगत कराया.नप के इस बैठक में बहस के बाद सभी सदस्यों की सहमति से दस एजेंडो को पारित किया गया.
बैठक करते प्रतिनिधि व पदाधिकारी

- सभी सदस्यों की सहमति से महात्मा गांधी बड़ी बाजार को व्यवस्थित करने का लिया गया निर्णय.


- अपशिष्ट प्रबंधन के लिए निर्मित डीपीआर के अनुमोदन पर किया गया विचार विमर्श .

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : शहर में ऑटो रिक्शा स्टैंड बनाए जाने पर नगर परिषद ने मुहर लगा दी है. मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय के सभागार में आयोजित बोर्ड की बैठक में टेंपो स्टैंड को जल्द से जल्द बनाने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि इसके लिए जल्द ही स्थान चिन्हित किया जाएगा. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद माया देवी ने की. मौके पर कुल 10 एजेंडों पर बहस के बाद सभी सदस्यों की सहमति से पारित कर दिया गया. मुख्य पार्षद माया देवी ने विकास योजनाओं के चयन और उन्हें पारित करने के मामले में विचार विमर्श करने के बाद पारित कर दिया.


उप मुख्य पार्षद इंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सिविल लाइन स्थित महात्मा गांधी बड़ी बाजार से बेहतर राजस्व प्राप्त होने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं की कमी है. बैठक में सभी सदस्यों की सहमति से महात्मा गांधी बड़ी बाजार को व्यवस्थित करने का निर्णय लिया गया. मौके पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए निर्मित डीपीआर के अनुमोदन पर विचार विमर्श किया गया.

कार्यपालक पदाधिकारी  राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शहर में पूर्व में बने सामुदायिक शौचालय जो जीर्ण शीर्ण हो गया है. उनका मरम्मत कराया जाएगा एवं पौराणिक गौरी शंकर मंदिर के बाउंड्री वाल और पहुंच पथ को पीसीसी व नाली निर्माण कराने पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में सशक्त स्थाई समिति की बैठक में लिए गए निर्णय को सर्वसम्मति से पारित किया गया. राजस्व में और इजाफा हो इसके लिए पीपी रोड स्थित चर्च की जमीन पर बनाए गए मकानों की मापी करा कर निर्धारित करने का निर्णय लिया गया.


 वही वार्ड नंबर 10 की पार्षद आशा तिवारी ने हाईमास्ट लाइट नहीं जलने एवं स्थानीय कवलदह पोखरा के सामने नाजायज तरीके से मीट मुर्गा के दुकान लगाने की शिकायत बोर्ड की बैठक में की. उन्होंने आगे कहा कि वार्ड में हाई मास्ट लाइट के खराब हो जाने की वजह से शाम ढलते ही पूरा वार्ड अंधकार की चपेट में आ जाता है एवं कवलदह पोखरा के सामने लगे मीट मुर्गे के दुकान से जहां आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना उठाना पड़ता है. वही कवलदह पोखरा में सुबह शाम टहलने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. मांस के टुकड़े एवं गंदगी से सड़न की बदबू आने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.


 बैठक में मुख्य रुप से वार्ड पार्षद योगेश राय, वंदना श्रीवास्तव, आशा तिवारी, नगमा परवीन, मीरा शर्मा, शशि कुमार गुप्ता,रमेश कुमार, अनूप वर्मा, सतेंद्र कुमार, भरत चौधरी, राम इकबाल सिंह, हैदर अली, रंजीत कुमार श्रीवास्तव, महेंद्र राम, के अलावा जेई संदीप पांडे सहायक संतोष केसरी, दीपक कुमार एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे.


















x

No comments