Header Ads

Buxar Top News: पहल: खून से सने हाथ बढ़े रचनात्मकता की ओर ..



उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य यह है कि सजा पूरी होने के बाद जब कैदी जेल से बाहर निकलें तो प्रशिक्षण के बाद मिले प्रमाण पत्र के आधार पर उनके पुनर्वास में सहायता हो सके.
जेल में कार्य सीखते कैदी
- अखंड ज्योति जलाएगी रोजगार की मशाल.
- बिहार राज्य कौशल विकास योजना के तहत जेल के बंदियों को बनाया जा रहा हुनरमंद.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय कारा में हत्या, लूट और गंभीर आपराधिक मामलों के सजावार के कैदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए  सूबे की सरकार ने बेहतरीन पहल की है. बिहार राज्य कौशल विकास मिशन के तहत बक्सर केंद्रीय कारा के चयनित कैदियों को कपड़ों की सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा. वर्तमान में जेल के 30 कैदियों का चयन प्रशिक्षण के लिए किया गया है.


अखंड ज्योति जला रही है स्वरोजगार की मशाल:

मामले की जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक वीके अरोड़ा ने बताया कि बिहार के सभी केंद्रीय काराओं में बिहार राज्य कौशल विकास मिशन के तहत कैदियों का चयन  कर उन्हें विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. 2 जुलाई से शुरु हुए इस कार्यक्रम के तहत बक्सर केंद्रीय कारा में लखनऊ से आयी अखंड ज्योति नामक संस्था के द्वारा कैदियों को वस्त्र निर्माण का हुनर सिखाया जा रहा है.  उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य यह है कि सजा पूरी होने के बाद जब कैदी जेल से बाहर निकलें तो प्रशिक्षण के बाद मिले प्रमाण पत्र के आधार पर उनके पुनर्वास में सहायता हो सके.


प्रशिक्षण का मिलेगा प्रमाण पत्र, काम का मिलेगा मेहताना: 

जेल अधीक्षक ने बताया कि लगभग चार माह तक चलने वाले इस प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र सभी कैदियों को दिया जाएगा, जिसके आधार पर वह देश भर में किसी भी गारमेंट फैक्ट्री में काम कर सकते हैं. साथ ही साथ जेल के अंदर कैदियों के कपड़े सिलने के लिए भी वह अपने हुनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस कार्य के लिए भी उन्हें नियमानुसार मेहताना दिया जाएगा.


रिहाई होने के बाद मिलेगा निश्चित रोजगार, बैंक भी देगा ऋण: 

प्रशिक्षण प्राप्त कैदियों की रिहाई के पश्चात विभिन्न कंपनियों में जॉब प्लेसमेंट दिया जाएगा बताया जाता है कि तकरीबन 50 फीसद कैदियों को निश्चित रूप से किसी ना किसी गारमेंट कंपनी नौकरी अवश्य मिलेगी. यही नहीं अगर कैदी स्वरोजगार करना चाहे तो उन्हें उसके लिए बैंक से ऋण भी मुहैया कराया जाएगा.

















No comments