Header Ads

Buxar Top News: प्रखण्ड प्रमुख बनी प्रियंका ,समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर ..



सुबह के दस बजे से ही जीत की बधाई देने के लिए समर्थकों का हुजूम लगा रहा. जबकि पंचायत समिति सदस्यों के उपस्थिति का निर्धारित समय 12 बजे तक था. 12 बजे के बाद किसी भी प्रतिनिधि का प्रवेश वर्जित था.

- प्रशासनिक तैयारियों के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव.
- खूब उड़े अबीर अबीर गुलाल समर्थकों ने मनाया जश्न.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी प्रखण्ड के सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों तथा तैनात प्रशासनिक व्यवस्था के बीच प्रमुख का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से  सम्पन्न हुआ.  
लगभग  पूर्व निर्धारित परिणाम  को देखते हुए शनिवार की सुबह के दस बजे से ही जीत की बधाई देने के लिए समर्थकों का हुजूम लगा रहा. जबकि पंचायत समिति सदस्यों के उपस्थिति का निर्धारित समय 12 बजे तक था. 12 बजे के बाद किसी भी प्रतिनिधि का प्रवेश वर्जित था.

सभागार भवन में पूर्व पूर्व प्रमुख माधुरी देवी डुमरी के साथ-साथ  पंचायत समिति सदस्य, मोती देवी, अंजू देवी, वीरेंद्र पासवान, सुनीता देवी अनुपस्थित थी. कुल 29 पंचायत समिति सदस्यों में से पांच अनुपस्थित और 24  पंचायत समिति के उपस्थिति में नियाजीपुर पंचायत की प्रियंका देवी को समर्थन दे विजयी घोषित किया गया. वहीं पुलिस बल जवान अपनी-अपने जगह पर तैनात देखे गए मुख्य बैरिकेटिंग पर तिलक राय ओपी प्रभारी मनोज कुमार, एएसआई ,अब्दुल्ला खान पुलिस दल बल के साथ तैनात रहे.

दूसरी तरफ  चुनाव स्थल के समीप प्रशासनिक पदाधिकारी पत्रकारों के अलावे अन्य लोगों  के 4 तथा 2 पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी. विजय प्राप्त करने के पश्चात प्रमुख बनी प्रियंका के समर्थकों में खुशी लहर दौड़ी और गुलाल, फूल माला से बधाई देने वाले सैकड़ो  समर्थकों की  भीड़ लगी रही. सड़को पर थिरकते समर्थकों ने फूल -माला और अबीर-गुलाल से जीत का जश्न मनाया. मौके पर उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार,  अनुमण्डल पदाधिकारी ललन प्रसाद, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार गौतम, अंचलादधिकारी आमोद राज, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी उमेश कुमार राय समेत कई लोग उपस्थित रहे.

 सुंदर लाल की रिपोर्ट

















No comments