Buxar Top News: बक्सर पहुंचा सैलानियों का समूह, ऐतिहासिक धरोहरों का किया अवलोकन
गंगा के रास्ते कोलकाता से वाराणसी जा रहे जलयान "राजमहल" में सवार सैलानी 21 दिनों के ट्रिप पर कोलकाता से निकले हैं. कोलकाता से उनकी यात्रा 2 अगस्त को शुरु हुई है जो 24 अगस्त को वाराणसी पहुँच खत्म होगी.
- 21 दिनों के ट्रिप पर निकले हैं 23 सैलानी.
- 24 अगस्त को वाराणसी में खत्म होगा सफ़र.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आसमान से बरस रही तेज धूप के कारण उमस भरी गर्मी के बीच रविवार को 23 विदेशी सैलानी बक्सर पहुँचे. गंगा के रास्ते कोलकाता से वाराणसी जा रहे जलयान "राजमहल" में सवार सैलानी 21 दिनों के ट्रिप पर कोलकाता से निकले हैं. कोलकाता से उनकी यात्रा 2 अगस्त को शुरु हुई है जो 24 अगस्त को वाराणसी पहुँच खत्म होगी.
बक्सर पहुंचे सैलानियों ने धार्मिक व ऐतिहासिक नगरी का परिभ्रमण करते हुए ऐतिहासिक विरासतों को अपने कैमरों में कैद किया. उन्होंने बक्सर के लोगों तथा उनके मिलनसार स्वभाव की भी तारीफ की.
रविवार की दोपहर में बक्सर पहुंचा सैलानियों का काफिला:
रविवार को दोपहर तकरीबन तीन बजे विशाल राजमहल अपने मस्तूल पर लहराते हुए तिरंगे के साथ बक्सर के बंगला घाट के समीप रुका. वहाँ से छोटी बोट के सहारे सैलानी जहाज घाट पहुँचे जहाँ से वे विश्वामित्र की तपोभूमि पर उतर कर यहां की धरती पर मौजूद विभिन्न धार्मिक-ऐतिहासिक धरोहरों का अवलोकन करते हुए नगर के कोइरपुरवा स्थित अंग्रेज कब्रिस्तान पहुंचे.
सैलानियों ने कहा, यह हमारी धरोहर है इन्हें संभाल कर रखना चाहिए:
कोईरपुरवा के कब्रिस्ताम में कतकौली की लड़ाई के दौरान मारे गए अंग्रेजी सैनिकों के शव दफन किए गए हैं. कब्रिस्तान में उगी हुई घास और टूटी अवस्था में मौजूद कब्रों को देख कर इंगलैंड डेविड और फ्रांस की जैकलिन ने कहा कि यह तो एक ऐतिहासिक धरोहर है जिसे संभालकर रखना चाहिए. बक्सर पहुंचे सैलानियों में इंग्लैंड के डेविड और फ्रांस की जैकलिन के अलावे इंग्लैंड से पहुंचे ब्रेन तथा हेलेन प्रथम और हेलेन द्वीतीय समेत कुल 23 सैलानी मौजूद थे.
24 अगस्त को वाराणसी में खत्म होगी "राजमहल" की यात्रा, पुन: हवाई जहाज से उड़ जायेंगे विदेशी परिंदे:
गौरतलब है कि तमाम सुख सुविधाओं से युक्त पूरी तरह एसी जलयान राजमहल की शुरूआत वर्ष 2014 में हुई थी. तब इसके पहले यात्रियों में सिर्फ कपल को ही शामिल किया गया था. मूल रूप से नागालैंड के रहने वाले जलयान के प्रबंधक टोनी तथा गाइड शुभ ने बताया कि बक्सर के बाद सभी सैलानी गाजीपुर जाएंगे जहां ऐतिहासिक धरोहरों के अवलोकन के बाद वह वाराणसी के लिए रवाना होंगे. उन्होंने बताया कि वाराणसी में 24 अगस्त को उनकी यात्रा का समापन होगा तत्पश्चात सभी सैलानी हवाई मार्ग से हुए अपने गंतव्य तक चले जाएंगे.
कोतूहल का विषय बने सैलानी, सेल्फी लेने की रही होड़:
विदेशी सैलानी जब बक्सर की सड़कों पर घूम रहे थे तो कौतूहलवश स्थानीय लोग भी उन्हें देखने को उत्सुक रहे. सैलानियों के कब्रिस्तान पर पहुंचते ही वहां उनको देखने वाले तथा उनके साथ सेल्फी लेने वाले युवाओं की भीड़ लग गयी.
Post a Comment