Header Ads

Buxar Top News: ट्यूशन टीचर ने ठग लिए 4 लाख रुपए ..



इस दौरान उनका नियमित आना जाना उनके घर पर हुआ करता था. इसी बीच आरोपी शिक्षक ने अपनी बहन की शादी के नाम पर उनसे 5 लाख रुपए देने का अनुरोध किया.  

- न्यायालय में दायर किया गया परिवाद.
- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेय पट्टी गांव के समीप स्थित मित्र लोक कॉलोनी का है मामला.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पांडेय पट्टी गांव के समीप स्थित मित्र लोक कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति के यहाँ निजी ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक के द्वारा 4 लाख रुपए ठग लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है.जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति द्वारा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में परिवाद दायर कराया गया है. 

न्यायालय में अभियोग पत्र दायर करने वाले पीड़ित दिलीप कुमार तिवारी ने बताया है कि स्थानीय मित्र लोक कॉलोनी में ही रहने वाले तथा मूल रूप से बगेन गोला थाना क्षेत्र के निवासी निजी शिक्षक विनय कुमार शुक्ला उनके यहां पिछले तीन-चार वर्षों से उनके बच्चे को ट्यूशन पढ़ाते थे. इस दौरान उनका नियमित आना जाना उनके घर पर हुआ करता था. इसी बीच आरोपी शिक्षक ने अपनी बहन की शादी के नाम पर उनसे 5 लाख रुपए देने का अनुरोध किया.  जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने स्वयं तथा अपने रिश्तेदारों के माध्यम से शिक्षक को  कुल 4 लाख रुपए दिलवा दिए. पैसों के लेने के दो-तीन वर्ष बाद तक भी शिक्षक ने अपनी बहन की शादी नहीं की तथा दिए गए पैसे लौटाने में भी आनाकानी करने लगे. थक हार कर पीड़ित व्यक्ति ने न्यायालय की शरण ली है.

















No comments