Header Ads

Buxar Top News: मुफ्त स्वास्थ्य शिविर में की गई कांवरियों की सेवा ..



कांवरियों की अनवरत रूप से पूरी निष्ठा एवं श्रद्धा के साथ की गई. कार्यक्रम का उद्घाटन अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ए एन सिंह के द्वारा की गई वही कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी व लेखक कुमार नयन के द्वारा की गई.

- माँ शिवरात्रि अस्पताल द्वारा लगाया गया था स्वास्थ्य शिविर.
- मौके पर उत्साहवर्धन करने पहुंचे सदर अनुमंडलाधिकारी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: श्रावण मास में कई स्वयंसेवी संस्थाएं स्वास्थ्य शिविर लगा कर कांवरियों की निःशुल्क सेवा की जा रही है. राष्ट्रीय राजमार्ग 84 पर अहिरौली मोड़ के पास मां शिवरात्रि अस्पताल के तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जहां कांवरियों की अनवरत रूप से पूरी निष्ठा एवं श्रद्धा के साथ की गई. कार्यक्रम का उद्घाटन अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ए एन सिंह के द्वारा की गई वही कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी व लेखक कुमार नयन के द्वारा की गई.

अस्पताल के प्रबंधक डॉक्टर संतोष गौतम के अनुसार माँ शिवरात्रि अस्पताल में वह सुविधाएं उपलब्ध हैं जो बड़े बड़े अस्पतालों में उपलब्ध रहती हैं. अस्पताल किसी भी आपातकालीन स्थिति से जूझने में सक्षम है. शिविर में अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ए एन सिंह ने बताया कि माँ शिवरात्रि अस्पताल के साथ-साथ मेरी भी दिली इच्छा थी कांवरियों की सेवा करने की.इस शिविर में हर प्रकार की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा की व्यवस्था है. आपातकालीन मरीजों के इलाज के लिए एंबुलेंस, इंस्ट्रूमेंट, मॉनीटर, दवाईयां आदि की सारी व्यवस्था उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि इस शिविर कांवरियों की सेवा शाम पाँच बजे से रात बारह बजे तक की गयी.

मौके पर उत्साहवर्धन करने पहुंचे सदर अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने कहा कि माँ शिवरात्रि हॉस्पीटल शिविर में कांवरियों की जो आपातकालीन सेवा की जा रही है. वह काबिले तारीफ है.  छोटी-छोटी बीमारियों का इलाज के लिए पूरे कांवरियों पथ में कई स्वास्थ्य शिविर है. लगभग हर 2 किलोमीटर पर एक स्वास्थ्य शिविर किसी ना किसी स्वयंसेवी संस्था द्वारा लगाया गया है. उन्होंने माँ शिवरात्रि अस्पताल के इस शिविर की सराहना की.


मौके पर रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बक्सर शाखा के सचिव डॉक्टर वीके सिंह, माँ शिवरात्रि अस्पताल के मुख्य प्रबंधक डॉ दिलशाद आलम, समाज सेविका लता श्रीवास्तव, रेड क्रॉस के सदस्य व समाजसेवी गुड्डू तिवारी, अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर धनंजय, डॉक्टर सागर के अतिरिक्त अस्पताल परिवार से मनोज कुमार, चंदन कुमार, सुबाष कुमार, विजय प्रताप सिंह समेत कई उपस्थित रहे.

















No comments