Buxar Top News: जान हथेली पर लेकर जी रहे हैं दियारावासी- जगतानंद ।
परियोजना के लिए 1 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई थी जिसमें तकरीबन 85 लाख रुपए खर्च कर दिए गए बावजूद इस संयंत्र का काम अभी तक अधूरा है. अधूरी चारदीवारी टूट चुकी है.
देखें वीडियो:
- 26 पंचायत 130 गांव के लोग मजबूरन पी रहे है अरसैनिक युक्त जहर.
- 75 फीसद राशि खत्म होने के बाद भी नहीं पूरा हुआ काम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दियारा इलाके में आर्सेनिक के जहर को लोग मजबूरन गले लगा रहे हैं. 26 पंचायतों के 130 गांव के लोग मजबूरन इस जहर को गले लगा रहे हैं. यह कहना है पूर्व सांसद जगदानंद सिंह का. सिमरी प्रखंड मे लगे जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण करने वे केशोपुर पहुंचे थे.
उन्होंने बताया कि आर्सेनिक युक्त पानी से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए जल शोधन संयंत्र लगाया जाना था. जिसके लिए 2009 में कार्य आरंभ कर दिया गया. 2012 तक शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की योजना थी. तत्कालीन जिलाधिकारी अजय यादव ने भूमि पूजन कराकर कार्य की शुरुआत भी की थी. इस परियोजना के लिए 1 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई थी जिसमें तकरीबन 85 लाख रुपए खर्च कर दिए गए बावजूद इस संयंत्र का काम अभी तक अधूरा है. अधूरी चारदीवारी टूट चुकी है. सरिया सहित अन्य सामान बेकार हो चुके हैं. तकरीबन 4 वर्ष बीत जाने के बावजूद आज तक इस स्थल पर कोई कार्य नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि इन सभी विषयों पर जिला प्रशासन से जानकारी लेने के बाद वे आगे सरकार से भी वार्ता करेंगे.
जल शोधन संयंत्र निर्माण स्थल का निरीक्षण करने के बाद गंगा के बढ़ते जलस्तर का निरीक्षण करने के लिए वह हनुमान घाट पहुंचे. जहां गंगा नदी में तेजी से बढ़ रहा है जल स्तर को देखा और गंगा नदी के पानी से हुए कटाव को देख चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा
कि जगह-जगह टूटे हुए तटबंध की जिला प्रशासन ने देखभाल नहीं की तो 5 फीट पानी दियारा में बढ़ने पर भयावह स्थिति पैदा हो जाएगी. एक तो आर्सेनिक जल की मार है, दूसरी तरफ गंगा नदी से खतरा, मजबूरन इलाके में इंसान जान हथेली पर लेकर जीवन जीने को विवश है.
ब्रह्मपुर विधानसभा के विधायक शंभू नाथ सिंह ने कहा कि सुशासन की सरकार में प्रशासन चुप्पी साधे बैठी है. वरना वर्षों से इलाके के लोग आर्सेनिक युक्त जहर नहीं पीते और ना ही कैंसर जैसी बीमारी को बुलावा देते. गरीब जनता परेशान है. जहां लोगों को 2 जून की रोटी के लिए शहर छोड़ कर दूरदराज के इलाकों में काम तलाश में जाना पड़ता है वहां के लोग पानी खरीद कर कैसे पीयेंगे?
मौके पर राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अमीरी लाल यादव, मोहम्मद हसन अंसारी, राजेश यादव, गौतम पासवान, जयराम राम, संतोष वर्मा, रामेश्वर राम, दिलराम यादव, सीताराम यादव, संतोष भारती, हरेंद्र यादव, भोला यादव समेत कई लोग मौजूद रहे मौजूद रहे.
सुंदर लाल की रिपोर्ट
Post a Comment