Header Ads

Buxar Top News: अविश्वास प्रस्ताव के मत विभाजन के दौरान विदेश में देखे गए जिला परिषद सदस्य, आठ लाख रुपए में खरीदा गया एक पार्षद ..



अविश्वास प्रस्ताव के मत विभाजन में एक भी जिला परिषद सदस्य नहीं पहुंचे. दरअसल यह सभी विदेश यात्रा पर थे. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि सोशल साइट्स पर वायरल तस्वीरें यह बयान कर रही हैं.

- अविश्वास प्रस्ताव के मत विभाजन में नहीं उपस्थित हुए जिला परिषद सदस्य.
- फेसबुक पर वायरल हुई विदेश यात्रा की तस्वीर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर में जिला परिषद अध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के मत विभाजन में एक भी जिला परिषद सदस्य नहीं पहुंचे. दरअसल यह सभी विदेश यात्रा पर थे. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि सोशल साइट्स पर वायरल तस्वीरें यह बयान कर रही हैं. बताया जा रहा है कि कथित तौर पर सभी जिला परिषद सदस्यों का अपहरण कर लिया गया था. जिन्हें नेपाल ले जाया गया था. 

इंतजार करते रहे पदाधिकारी नहीं पहुंचे एक भी जिला परिषद सदस्य:

दूसरी तरफ अविश्वास प्रस्ताव के दौरान मत विभाजन के कार्यक्रम को लेकर जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त सह कार्यपालक पदाधिकारी मत विभाजन को निर्धारित समय 11:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक इंतजार करते रहे. लेकिन पक्ष तथा विपक्ष कोई भी सदस्य  नहीं पहुंचा इस प्रकार बिना मतविभाजन कहीं अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया. 

चल पड़ा है अविश्वास प्रस्ताव लाने का दौर:

ज्ञात हो कि त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के प्रमुखों के खिलाफ इन दिनों अविश्वास प्रस्ताव का दौर चल रहा है. जिले के अलग-अलग नगर पंचायत व पंचायत समिति के प्रमुखों के खिलाफ पहले से ही अविश्वास प्रस्ताव असंतुष्ट सदस्यों ने दिया है. इसी कड़ी में जिले में पंचायती राज का सिरमौर संस्था जिला परिषद के अध्यक्ष  के खिलाफ भी सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था. जिला पार्षदों ने डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखकर जिला परिषद की विशेष बैठक बुलाने की मांग की थी. जिसके बाद 1 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन के लिए सभी जिला परिषद सदस्यों को समाहरणालय सभागार में बुलाया गया था. 

8 लाख रुपए में एक सदस्य को खरीदने की होती रही चर्चा: 

दूसरी तरफ सूत्रों की माने तो इस मत विभाजन में पैसों का जमकर इस्तेमाल किया गया है. बताया जा रहा है कि जिला परिषद सदस्यों को नेपाल भेजा गया था. यही नहीं विश्वत सूत्रों द्वारा यह भी बताया यह भी जा रहा है कि एक महिला सदस्य को खरीदने के लिए 8 लाख रुपए तक दिया गया है.


















No comments