Buxar Top News: युवा कांग्रेस के चुनाव में कई खेमों में बंटी बक्सर कांग्रेस ..
सदर विधायक खेमे से पंकज कुमार उपाध्याय ने जिलाध्यक्ष के रूप में अपनी दावेदारी पेश करते हुए नामांकन पत्र भरा है. जिला महासचिव के रूप में टीएन चौबे खेमे से जयकुमार तथा विधायक खेमे से से लक्ष्मण उपाध्याय दावेदार हैं.
- 8 को रामलीला मंच पर होगा मतदान.
- मुख्य रूप से तीन खेमें हैं सक्रिय.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: युवा कांग्रेस के चुनाव को लेकर बक्सर में खेमेबाजी शुरु हो गई है. पूरा चुनाव तीन खेमों में बंट चुका है.
सदर विधायक संजय कुमार तिवारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएन चौबे तथा जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन के अलग-अलग तीन खेमें इस चुनाव में कार्यरत हैं.
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के पद के लिए टीएन चौबे तथा डॉ. सत्येंद्र ओझा के खेमे से अजय कुमार ओझा ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन के खेमे से वृंदावन बिहारी लाल दुबे ने जिला अध्यक्ष के पद के लिए नामांकन किया है. सदर विधायक खेमे से पंकज कुमार उपाध्याय ने जिलाध्यक्ष के रूप में अपनी दावेदारी पेश करते हुए नामांकन पत्र भरा है. जिला महासचिव के रूप में टीएन चौबे खेमे से जयकुमार तथा विधायक खेमे से से लक्ष्मण उपाध्याय दावेदार हैं. साथ ही सदर विधानसभा अध्यक्ष के रूप में राकेश तिवारी, रमेश चतुर्वेदी, पितृ पक्ष तिवारी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं प्रदेश महासचिव के रूप में टीएन चौबे खेमे से राहुल चौबे, विधायक खेमे से विभोर कुमार द्विवेदी तथा जिलाध्यक्ष खेमे से आशीष शांडिल्य ने नामांकन किया है. दूसरी तरफ राजपुर से बिशेश्वर पांडेय, डुमराँव से आशीष तिवारी तथा ब्रह्मपुर से प्रिंस दुबे विधानसभा अध्यक्ष के निर्विरोध उम्मीदवार है.
इस चुनाव को लेकर आगामी आठ अगस्त को रामलीला मंच पर मतदान किया जाएगा, जिसके बाद नतीजे घोषित होंगे. मतदान डीआरओ सुनील साहू की देखरेख में होगा. अलग-अलग खेमेबाजी से चुनाव संघर्ष बढ़ गया है अलग अलग खेमा अपनी अपनी जीत के दावे कर रहा है. हालांकि भले ही लाख दावें किए जाएं, चुनाव के परिणाम आने के बाद ही वास्तविक तस्वीर स्पष्ट हो पाएगी.
Post a Comment