Header Ads

Buxar Top News: नशा मुक्त बिहार बनाने के लिए यूथ ब्रिगेड द्वारा किया जाएगा जनसंपर्क ..



बिहार सरकार के अभियान के तहत बिहार के प्रत्येक जिलों का दौरा कर रहे डीजी गुप्तेश्वर पांडेय के निदेशानुसार यूथ ब्रिगेड का निर्माण किया जा रहा है. यह ब्रिगेड गांव या शहर में कोई नशीली पदार्थ बेचता या उसका सेवन करता है, उसपर नजर बनाए रखेगी. 

- नशा मुक्त बिहार अभियान से जुड़े अमित राय ने दी जानकारी.
- स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से अभियान को सफल बनाने के लिए मांगा जाएगा सहयोग.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: "नशामुक्त बिहार" अभियान से जुड़ी यूथ ब्रिगेड द्वारा बक्सर जिला भर में नशा मुक्ति आंदोलन किया जाएगा. इस आंदोलन की सफलता के लिए ब्रिगेड द्वारा 25 अगस्त से विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया जाएगा. और युवाओं से नशे से दूर रहते हुए आंदोलन में सहभागिता करने की अपील की जाएगी। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से भी जनसंपर्क कर इस अभियान में शामिल हो इसे सफल बनाने के लिए सहयोग मांगा जाएगा. अभियान से जुड़े यूथ ब्रिगेड के अमित राय ने कहा कि नशा समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधक है, लोग नशे के कारण पने और आपने परिवार की जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं.

आपको बता दें कि बिहार सरकार के अभियान के तहत बिहार के प्रत्येक जिलों का दौरा कर रहे डीजी गुप्तेश्वर पांडेय के निदेशानुसार यूथ ब्रिगेड का निर्माण किया जा रहा है. यह ब्रिगेड गांव या शहर में कोई नशीली पदार्थ बेचता या उसका सेवन करता है, उसपर नजर बनाए रखेगी. ब्रिगेड के सूचना के आधार पर जिला प्रशासन तुरंत एक्शन लेगी तथा संलिप्त लोगों को कानूनी सजा दी जाएगी.

नशामुक्त बिहार अभियान से जुड़े अमित राय ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए 23 अगस्त को बैठक की जाएगी. बैठक में गांवो में पंचायत स्तर की समिति बनाई जाएगी, यह समिति गांवो में शराब या अन्य प्रतिबंधित नशीली पदार्थ बेचने एवं पीने वालों पर करवाई के लिए जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों से सीधा संपर्क में रहेगी. पंचायत स्तर की यूथ ब्रिगेड की टीम बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है.

















No comments