Header Ads

Buxar Top News: आराध्या बनी मिस बक्सर तथा संदीप को मिला मिस्टर बक्सर का खिताब ..



इस दौरान उन्होंने उक्त संस्था द्वारा कराए गए इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रतियोगिताओं से लोगों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा बाहर आती है.

- लक्ष्य डांस एकेडमी द्वारा आयोजित की गयी थी प्रतियोगिता.
- विभिन्न आधारों पर किया गया चयन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: छोटे शहर की प्रतिभाओं को  बड़ा मंच देने के लिए हादसे  बक्सर में मिस एवं मिस्टर बक्सर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. शारीरिक गठन, बुद्धिमता एवं शैक्षणिक योग्यता के आधार पर हो रही प्रतियोगिता के ग्रांड फिनाले में मंगलवार की शाम नया बाज़ार के निवासी संदीप को मिस्टर बक्सर तथा अराध्या को मिस बक्सर चुन लिया गया. प्रतियोगिता लक्ष्य डांस एकेडमी द्वारा आयोजित कराई गई थी.
इस दौरान प्रतियोगिता के फिनाले में कुल दस प्रतिभागी शामिल थे.  प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मिस्टर बिहार 2018 अम्मी सिंह राजपूत, मिस्टर बिहार 2017 गौरांग पाठक और मिस बिहार फलक नाज मुख्य रूप मौजूद रही. जिन्होंने प्रत्येक प्रतिभागियों की प्रतिभा का बारीकी से अवलोकन किया. इसके उपरांत उनके द्वारा संदीप कुमार केशरी को मिस्टर बक्सर तथा अराध्या चौबे को बक्सर मिस के लिए चुन लिया गया. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन नगर परिषद की पूर्व चैयरमैन मीना सिंह ने फीता काटकर किया. इस दौरान उन्होंने उक्त संस्था द्वारा कराए गए इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रतियोगिताओं से लोगों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा बाहर आती है. वहीं, संस्था के निदेशक हिरो जैक्सन ने कहा कि बच्चों के हुनर में निखार दिए जाने को लेकर वो आगे भी ऐसी प्रतियोगिताएं कराते रहेंगे.

कार्यक्रम में प्रसिद्ध चिकित्सक कन्हैया मिश्र, समाजसेवी राजू जी,रवि रंजन, ग्रूमिंग टीचर मिस्टर बिहार अम्मी सिंह राजपूत तथा बेस्ट मॉडल ऑफ द इयर अक्की खान, मुकेश श्रीवास्तव, मनीष राज, पीयूष चौधरी, लक्की सिंह, शुभम, ओमजी, शेखर, ब्रजेश, मृत्युंजय आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.

















No comments