Header Ads

Buxar Top News: युवा कांग्रेस ने की सद्भावना-यात्रा, सभी धर्मों के प्रतिनिधि हुए शामिल ..



हम भारत वर्ष के नागरिक अलग अलग धर्मों के होने के बावजूद मिल जुलकर देश में रहते हैं. ऐसे में बहुत सारी विघटनकारी शक्तियां जी इस देश प्रेम को नहीं बर्दाश्त कर पा रही. हालांकि, भारत की जनता ऐसे लोगों को पहचान चुकी है.


- जिलाध्यक्ष ने कहा सबको साथ लेकर चलने की नीति पर काम करती रही है कांग्रेस.
- सद्भावना यात्रा में पूरे नगर का किया गया भ्रमण.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: युवा कांग्रेस के बक्सर जिलाध्यक्ष पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में एक सर्वधर्म सद्भावना यात्रा का आयोजन बक्सर नगर में किया गया. यात्रा की शुरुआत मॉडल थाना चौक से हुई जो कि पूरे नगर में विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः चौक पर ही आकर समाप्त हुई. 


सद्भावना यात्रा में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव विभोर कुमार द्विवेदी, वरिष्ठ नेता हरिशंकर त्रिवेदी, युवा नेता कमलेश पाल, बाबर अली, फ़ादर थॉमस समेत बक्सर जिला युवा कांग्रेस कमेटी के सैकड़ों कार्यकर्ता भी शामिल रहे. यही नहीं हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई सभी धर्मों के प्रतिनिधि भी इस सद्भावना मार्च में शामिल रहे. सद्भावना यात्रा को देख कर जनता के बीच कांग्रेस की पुराने जमाने की तस्वीर उभरी. 

कार्यक्रम की समाप्ति के बाद लोगों को संबोधित करते हुए युवा जिलाध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस सदैव सब को साथ ले कर चलने की बात करती है. हम भारत वर्ष के नागरिक अलग अलग धर्मों के होने के बावजूद मिल जुलकर देश में रहते हैं. ऐसे में बहुत सारी विघटनकारी शक्तियां जी इस देश प्रेम को नहीं बर्दाश्त कर पा रही. हालांकि, भारत की जनता ऐसे लोगों को पहचान चुकी है तथा आने वाले समय में उन्हें इसका माकूल जवाब मिल जाएगा. साथ ही साथ उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस की मजबूती के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है. शीघ्र ही युवा कांग्रेस अपने नए स्वरूप में दिखेगी.

















No comments