Header Ads

Buxar Top News: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्म दिवस पर बच्चों के बीच बांटी गई पठन पाठन की सामग्री ..



कांग्रेस नेता श्री पांडेय ने कहा कि राजीव गांधी जी  हमेशा देश में कमजोर वर्ग को बढ़ाने का काम किया. उन्होंने हमेशा देश के हर वर्ग को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया.

- सबका साथ सबका विकास की बात को लेकर कांग्रेस द्वारा आयोजित था कार्यक्रम.
- वक्ताओं ने कहा, राजीव गांधी ने किया हर वर्ग को जोड़ने का काम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  पूर्व प्रधानमंत्री  भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर निर्धन बच्चो के बीच पठन और लेखन सामग्री का वितरण वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरविंद पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया. जिसके तहत रामरेखा घाट के समीप स्थित बस्ती में गरीब बच्चों के बीच में कॉपी पेंसिल तथा किताबों का वितरण किया गया.


 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता श्री पांडेय ने कहा कि राजीव गांधी जी  हमेशा देश में कमजोर वर्ग को बढ़ाने का काम किया. उन्होंने हमेशा देश के हर वर्ग को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया. कांग्रेस ने सदैव सबका साथ सबका विकास की बात कही है जिसको वह सदैव निभाती भी रहती है.

कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता त्रिलोकी मिश्रा मुरारी मिश्रा गोलू चौबे तथा गिट्टू तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

















No comments