Buxar Top News: दिनदहाड़े किसान को मारी गोली, मौत !
गोली उनके कमर के पास लगी गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गए. जिसके बाद हमलावर हथियार लहराते हुए आसानी से फरार हो गए. जिस जगह पर उन्हें गोली मारी गई वह जगह उनके घर से काफी नजदीक है.
- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चक्रहँसी गांव की घटना
- मौके पर पहुंची पुलिस जुटी जांच में.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चक्रहंसी गांव में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर एक किसान राम अयोध्या उपाध्याय, पिता- स्व. त्रिभुवन उपाध्याय को जख्मी कर दिया। गंभीर अवस्था में उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया. हालांकि, पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक उन्हें वाराणसी ले जाते वक्त रामगढ़़ के समीप उनकी मृत्यु हो गई.
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार 58 वर्षीय किसान अपने खेतों से लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें पीठ में गोली मार दी. गोली उनके कमर के पास लगी गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गए. जिसके बाद हमलावर हथियार लहराते हुए आसानी से फरार हो गए. जिस जगह पर उन्हें गोली मारी गई वह जगह उनके घर से काफी नजदीक है.
बताया जा रहा है कि गोली मारने वाले अपराधी पैदल ही आए थे. उन्होंने अपनी दो मोटरसाइकिलें अपाची और पैशन को चक्रहँसी पुल के समीप खड़ा किया था. घटना को अंजाम देने के बाद 4 की संख्या में आए अपराधी आसानी से भाग खड़े हुए. हालांकि दोपहर के 3:00 बजे जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त भीड़ भाड़ कम होने के कारण कोई भी व्यक्ति अपराधियों को ठीक से देख पाने का दावा नहीं कर रहा है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार एवं मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंच गई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वयं ही कई बिंदुओं पर मामले की जांच कर रहे थे उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि स्थानीय लोगों तथा घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच करते हुए अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने भी मृत्यु की पुष्टि की है.
Post a Comment