Buxar Top News: महादलित बस्ती में नहीं पूरा हो रहा है मुख्यमंत्री का सात निश्चय ..
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने मामले को लेकर कई बार वरीय अधिकारियों से शिकायत के बावजूद इसके प्रशासनिक अधिकारियों का कोई ध्यान इस ओर नहीं गया.
कीचड़युक्त रास्ते से आते बच्चे |
- सदर प्रखंड के गोगौरा गाँव का है मामला.
- कीचड़युक्त सड़क से होकर विद्यालय जाते हैं बच्चे.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर प्रखंड के गोगौरा गांव के वार्ड नंबर एक के अनुसूचित जाति जनजाति बस्ती में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के सारे दावे खोखले नजर आते हैं. दरअसल, सड़क तथा नाली नहीं होने के कारण नालियों का पानी सड़क पर ही बहता रहता है.
गाँव की सड़क |
जिसके कारण लोगों को आने जाने में बेहद परेशानी होती है. महावीर स्थान के समीप बने प्राथमिक विद्यालय के ठीक सामने सालों भर नालियों का पानी बहता रहता है. जिससे की पूरी सड़क कीचड़ युक्त हो जाती है मजबूरन स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को कीचड़ से होकर विद्यालय में आना जाना पड़ता है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने मामले को लेकर कई बार वरीय अधिकारियों से शिकायत के बावजूद इसके प्रशासनिक अधिकारियों का कोई ध्यान इस ओर नहीं गया. मामले को लेकर ग्रामीण जनता के द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को भेजा गया है.
Post a Comment