Buxar Top News: जल जमाव से परेशान थे पांडेयपट्टी ग्राम पंचायत के लोग, अब आवागमन भी हुआ ठप...
रेलवे स्टेशन, चिकित्सालय, विद्यालय, कार्यालय एवं अन्य निजी कार्य से आने जाने वाले लोगों को आवागमन बाधित हो जाने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बहुत ही दयनीय एवं विकराल समस्या से जूझ रहे हैं ग्रामीण
- ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार, कहा स्वयं आकर देखें स्थिति.
- एक ही ग्राम पंचायत के अलग-अलग क्षेत्र के वासियों के बीच आपसी हिंसक झड़प होने की बनी है संभावना.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: पांडेयपट्टी गाँव में व्याप्त जलजमाव से त्रस्त लोगों को जलजमाव से निजात दिलाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयास अब लोगों ने लिए ही मुसीबत बन गए हैं.
दरअसल, ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 9 एवं 10 में व्याप्त जल जमाव से मुक्ति के लिए आने-जाने के एकमात्र रास्ते जेसीबी से काट कर 5 फ़ीट तक गहरा नाला बना दिया गया है. पांडेय पट्टी के लोगों को अब जलजमाव से मुक्ति तो मिल गयी है लेकिन मुख्य सड़क पर गहरा नाला खोद देने से परिस्थियां और भी चिंताजनक बन गयी हैं.
उपरोक्त विषय मे ग्राम पंचायत के लोगों ने जिलाधिकारी को लिखित आवेदन देते हुए कहा गया है कि यह कार्य जनहित की अवहेलना है. यही नहीं एक क्षेत्र की जलजमाव की समस्या को दूसरे क्षेत्र में स्थांतरित कर दिया गया है. इस प्रकार जलजमाव की समस्या को स्थाई समाधान ना देकर अपना योजनाबद्ध कार्य के अभाव में समस्या को और विकराल बना दिया गया है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है वह कि प्रभावित क्षेत्र का स्वयं निरीक्षण करें एवं उचित संज्ञान ले.
Post a Comment