Buxar Top News: नहाने के दौरान तालाब में डूबकर दो किशोरों की मौत ..
तालाब से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों के लाख प्रयास के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका. घटना के बाद मृतक किशोरों के घरों में कोहराम मच गया.
प्रतीकात्मक तस्वीर |
- डुमराँव के जंगली बाबा मंदिर स्थित पोखरे में हुई दुर्घटना.
- काफी प्रयासों के बाद नहीं बचाए जा सके किशोर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमराँव के जंगली बाबा मंदिर के समीप स्थित पोखरे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. दोनों बच्चे स्थानीय मंदिर स्थित तालाब में नहा रहे थे. नहाने के दौरान संभवत: गहरे पानी में चले जाने के कारण की मौत हुई है. हालांकि, उन्हें डूबते हुए किसी ने नहीं देखा. जब लोगों ने पोखरे के समीप कपड़े देखे तो उन्होंने बच्चों को ढूंढना शुरू किया. जिसके बाद धनंजयपुर, सिमरी के रहने वाले पिता- संतोष मिश्रा का पुत्र उत्तम कुमार मिश्रा (11 वर्ष) तथा शीला सिनेमा रोड डुमराँव के रहने वाले श्रीभगवान शर्मा के पुत्र अनुज शर्मा (11 वर्ष) को तालाब से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों के लाख प्रयास के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका. घटना के बाद मृतक किशोरों के घरों में कोहराम मच गया. वहीं आस-पास के लोगों के बीच में भी इस दुखद घटना को देखते हुए शोक व्याप्त हो गया.
Post a Comment