Header Ads

Buxar Top News: किसानों के हित के लिए सड़क पर उतरेगी युवा कांग्रेस- राहुल चौबे।



उन्होंने कहा कि नए जिला कृषि पदाधिकारी के आने के बाद से विभाग राजनीति का अखाड़ा बन गया है तथा लूट-खसोट की योजनाएं बनाई गई है. ऐसी सूचना मिली है कि जिले के किसानों का खाद हाजीपुर भेजा जा रहा है.

- कहा, राजनीति का अखाड़ा बन चुका है कृषि विभाग.
- किसान हित की योजनाओं में लूट खसोट की जताई आशंका.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव राहुल चौबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि जिले में किसानों का मुद्दा लेकर युवा कांग्रेस सड़क पर उतरेगी. उन्होंने कहा कि बक्सर जिले में किसानों की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, जैसे-फसल बीमा योजना, डीजल अनुदान, केंद्र प्रायोजित योजना में स्वाइल हेल्थ कार्ड बनाने में भी कृषि विभाग पिछले पायदान पर है. अनेक समस्याओं से जूझ रहे किसानों की परेशानियों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 

उन्होंने कहा कि नए जिला कृषि पदाधिकारी के आने के बाद से विभाग राजनीति का अखाड़ा बन गया है तथा लूट-खसोट की योजनाएं बनाई गई है. ऐसी सूचना मिली है कि जिले के किसानों का खाद हाजीपुर भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस कार्य को करने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी को मोटी रकम दी जा रही है. उन्होंने साफ किया कि बिहार सरकार के खोखले वादों को युवा कांग्रेस जगजाहिर कर रहेगी. उन्होंने कहा कि जिला कृषि पदाधिकारी लूट खसोट की योजनाओं को बंद कर किसानों के हित की बात सोचे अन्यथा अब युवा कांग्रेस उनकी सारी योजनाओं को जांच के कटघरे में खड़ा करेगी.

इस बाबत जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णानंद चक्रवर्ती ने कहा कि युवा नेता द्वारा लगाए जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद है. किसानों को कभी खाद की कमी नहीं हुई है. खाद का वितरण सभी जगह किए जाने के बावजूद भी अभी भी खाद प्रचुर मात्रा में बचा हुआ है. इसके अतिरिक्त डीजल अनुदान तथा अन्य योजनाओं में भी किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए बढ़-चढ़कर काम किया जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस नेता द्वारा लगाए गए सारे आरोप कहीं से भी सत्य नहीं हैं.


















No comments