Header Ads

Buxar Top News: शीघ्र ही शुरु होगा राजपुर किले के ऐतिहासिक स्वरूप को लौटाने का कार्य ..



बक्सर यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वयं किले का अवलोकन किया था तत्पश्चात इसी साल फरवरी में सरकार की उपसचिव मीना कुमारी द्वारा जारी पत्र में कुशासन से अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा गया था. 

उप सचिव के द्वारा जारी किया गया पत्र
- राजपुर पंचायत के स्थानीय मुखिया के प्रयासों से प्रभावित हो मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा.
- शीघ्र ही शुरू किया जाएगा पुनरुद्धार का कार्य.

बक्सर टाप न्यूज, बक्सर: बिहार सरकार द्वारा जिले के राजपुर प्रखंड के केले के संरक्षण एवं पर्यटक स्थल के रुप मे उसे विकसित करने के उद्देश्य से शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. ऐतिहासिक धरोहर के रूप में विख्यात राजपुर के किले के संरक्षण एवं संवर्धन से पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ राजस्व की प्राप्ति के आधार भी बनेंगे. अपनी बक्सर यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वयं किले का अवलोकन किया था. तत्पश्चात इसी साल फरवरी में सरकार की उपसचिव मीना कुमारी द्वारा जारी पत्र में प्रशासन से अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा गया था. प्रशासन की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद अब कार्य शीघ्र ही शुरू होने वाला है.

इधर, प्रखंड की स्थानीय पंचायत को विकास के गति देने मे महिला मुखिया शशिकला देवी कोई कसर नही छोड़ रही है. महिला मुखिया के द्वारा कराए गए कार्य को सूबे के मुखिया नितीश कुमार ने भी सराहा है, मुखिया की पहल पर ही राजपुर गांव स्थित राज गढ को पर्यटन के रूप मे विकसित करने के लिए सरकार कार्य कर रही है. उन्नीस पंचायत के राजपुर प्रखंड के एकमात्र ऐसा पंचायत है जहाँ सात निश्चय योजना तथा स्वच्छता अभियान जैसे योजना को धरातल पर उतारने के लिए मुखिया, पंचायत सेवक , रोजगार सेवक और प्रखंड कर्मचारी पूरी लगन से कार्य करने मे लगे है.            

बिहार सरकार के द्वारा राजपुर गांव के गढ किला को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने के फैसले को गांव के ग्रामीणों तथा आसपास के लोग काफी सराहना की है.
बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए शंकर पांडेय की रिपोर्ट


















No comments