Header Ads

Buxar Top News: चौसा-गंगा पंप नहर योजना की हुई प्रायोगिक शुरूआत, केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बटन दबाकर किया उद्घाटन ..



सबसे महत्वपूर्ण कार्य के तौर पर चौसा-गंगा पंप नहर योजना का बटन दबाकर प्रायोगिक तौर पर मंत्री महोदय के द्वारा शुरूआत की गयी. बताया गया कि बहुत जल्द व्यवहारिक वर्षो से लंबित इस योजना की विधिवत शुरुआत हो जाएगी. जिससे किसानों को 180 क्यूसेक पानी उपलब्ध होगा

- शीघ्र ही व्यवहारिक रूप से भी शुरू हो जाएगा गंगा पंप नहर.

- किसानों की थी बहुप्रतीक्षित मांग, वर्षों बाद होने जा रही है पूरी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने आज चौसा गंगा पंप नहर योजना तथा संबंधित नवनिर्मित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक जिसमें सिंचाई विभाग तथा जिला प्रशासन के संबंधित पदाधिकारी शामिल हुए. सबसे महत्वपूर्ण कार्य के तौर पर चौसा-गंगा पंप नहर योजना का बटन दबाकर प्रायोगिक तौर पर मंत्री महोदय के द्वारा शुरूआत की गयी. मंत्री के मीडिया प्रभारी नितिन मुकेश ने बताया कि बहुत जल्द व्यवहारिक वर्षो से लंबित इस योजना की विधिवत शुरुआत हो जाएगी. जिससे किसानों को 180 क्यूसेक पानी उपलब्ध होगा. इस कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्येंद्र कुँवर, पूर्व जिलाध्यक्ष राजवंश सिंह, मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश चौबे सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित थे.
प्रायोगिक बटन दबाने के बाद केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने उपस्थित लोगों को बताया कि मोदी सरकार किसानों के हित के लिए पूरे जी जान से लगी हुई हैं. बक्सर संसदीय क्षेत्र में किसानों के लिए जो कुछ भी संभव होगा, हम उसको करने के लिए कृत संकल्पित हैं. इसी क्रम में आज चौसा-गंगा नहर योजना की शुरुआत एक तरीके से हो गई है जिससे किसानों को बहुत फायदा होगा.


















x

No comments