Header Ads

Buxar Top News: भारत रत्न अटल जी के निधन के बाद सात दिनों के राजकीय शोक की घोषणा, कल बंद रहेंगे सभी शैक्षणिक संस्थान व सरकारी दफ्तर ..



इस अवधि में सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज झुके (हाफ मास्ट) रहेंगे. अटल जी के सम्मान में राज्य सरकार ने 17 अगस्त, 2018 का राजकीय अवकाश घोषित किया है.
- जिले के सभी निजी तथा सरकारी शैक्षणिक संस्थान कल रहेंगे बंद
- सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों में भी होगी छुट्टी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद केंद्र सरकार ने पूरे देश में 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी है. वहीं प्रदेश में शुक्रवार को स्कूलों और कॉलेज तथा विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं एवं सरकारी दफ्तरों में छुट्टी की घोषणा भी कर दी गई है.पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर पटना हाईकोर्ट समेत राज्य के सभी न्यायालय बंद रहेंगे इन न्यायालयों में किसी भी तरह का न्यायिक कार्य नहीं किया जाएगा . इस बात की जानकारी पटना हाईकोर्ट के महानिबंधक बी.बी पाठक ने दी है. उन्होंने बताया अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर पटना हाईकोर्ट समेत राज्य के सभी न्यायालयों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है .

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर राज्य में सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. इस अवधि में सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज झुके (हाफ मास्ट) रहेंगे. अटल जी के सम्मान में राज्य सरकार ने 17 अगस्त, 2018 का राजकीय अवकाश घोषित किया है. शुक्रवार सभी सरकारी कार्यालय व स्कूल बन्द रहेंगे. राजकीय शोक के दौरान सरकारी स्तर पर किसी तरह का मनोरंजक कार्यक्रम, सामूहिक भोज आदि पर रोक रहेगी. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में केंद्र सरकार के जारी सर्कुलर को सभी जिलाधिकारी, विभागाध्यक्ष को भेज कर इसी आधार पर कार्यवाही करने को कहा है.
बिहार सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य में सात दिन का शोक और 17 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश रहेगा. 

शाम पाँच बजे हुई निधन की आधिकारिक घोषणा:

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का लम्बी बीमारी के बाद गुरुवार शाम 5:05 बजे एम्स दिल्ली में निधन हो गया. एम्स के मीडिया एवं प्रोटोकाल डिविजन की अध्यक्ष प्रो. आरती विज की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि गहरे शोक के साथ हम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की सूचना दे रहे हैं.

दिनभर एम्स में लगा रहा नेताओं का तांता:

भाजपा और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं का आज दिनभर एम्स में तांता लगा रहा. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, विभिन्न केन्द्रीय मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल और अन्य नेता उन्हें देखने एम्स पहुंचे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, असम के मुख्यमंत्री सवार्नंद सोनोवाल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई राजनेता अपने कार्यक्रम बीच में छोडकर दिल्ली पहुंचे. अपने शोक संवेदना में सभी ने एक स्वर में पूर्व प्रधानमंत्री के निधन को भारत देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. 

बक्सर टॉप न्यूज़ परिवार देश के महान नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करता है.

















No comments