नाम नहीं छापने की शर्त पर चौंगाई पंचायत का भी एक जनप्रतिनिधि ने बताया कि यह हमलोगों को भी बताया जा रहा है, और इस तरह के मामले सिर्फ चौगाई पंचायत में ही 300 से उपर है.
- धीरे-धीरे खुल रहा है शौचालय घोटाले का राज.
- प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भी माना हुई है गलती.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत बनाये गये शौचालय की राशि अब लाभुकों के खाते में न जाकर एनजीओ के खाते में जा रही है. जबकि लाभुकों के फार्म पर वार्ड मेम्बर का हस्ताक्षर है. लाभुक रोज बैंक व ब्लाक का चक्कर लगा रहे है और एनजीओ स्थानीय अधिकारियों के सहयोग से शौचालय का पैसा अपने खाते में ले रहे है. यह मामला स्थानीय प्रखंड चौंगाई का है जहाँ शौचालय निर्माण के राशि भुगतान में जम कर धांधली हो रही है।
प्रखंड के मुरार पंचायत के 11 नम्बर वार्ड के निवासी सुशील कुमार लाल ने बताया कि बहुत दिनों से बताया जा रहा था शौचालय का पैसा अब आपके खाता में शीघ्र बजेज दिया जाएगा. लेकिन अब वार्ड सदस्य बैजू राम द्वारा बताया गया कि आपका पैसा एनजीओ के खाते में चला गया है. अब वह नहीं मिलेगा. इस बात को लेकर सुशील कुमार लाल गुरुवार को ब्लाक में गये और प्रखंड विकास पदाधिकारी सैय्यद सरफराजुद्दीन अहमद से मिला और अपनी समस्या बतायी तो प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पैसा एनजीओ में चला गया है अब कुछ नहीं हो सकता. अब पैसा वापस होकर आपको नहीं मिल सकता. जबकि लाभूक सुशील कुमार लाल द्वारा बताया गया कि जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के कहने पर हमने कर्ज लेकर शौचालय बनवाया है. अब स्थिति यह है कि कर्ज देनेवाला भी परेशान कर रहा है और शौचालय का पैसा भी नहीं मिल रहा.
यह ऐसा मामला अकेले सुशील लाल का नहीं है बल्कि अन्य पंचायतों में भी है. नाम नहीं छापने की शर्त पर चौंगाई पंचायत का भी एक जनप्रतिनिधि ने बताया कि यह हमलोगों को भी बताया जा रहा है, और इस तरह के मामले सिर्फ चौगाई पंचायत में ही 300 से उपर है.
क्या कहते है प्रखंड विकास पदाधिकारी:
प्रखंड विकास पदाधिकारी सैय्यद सरफराजुद्दीन अहमद ने बताया की जिनका शौचालय निर्माण हुआ है उसका पैसा एनजीओ के खाते में गया है. इसको जांच कर पुनः लाभुक के खाते डाला जाएगा.
Post a Comment