Buxar Top News: सनातन धर्म को नहीं मिटा सकता कोई- अभिषेक ब्रम्हचारी ।
सनातन धर्म से ही सब ही धर्म की उत्पत्ति हुई है. स्वामी अभिषेक ने कहा की सनातन धर्म में सबकी प्रतिष्ठा है,हमारे धर्म के ख़िलाफ़ दुष्प्रचार किया गया. युवाओं को धर्म की प्रतिष्ठा हेतु तत्पर रहना चाहिए.
- डुमराँव में विराट हिंदू महासम्मेलन का किया गया आयोजन.
- वक्ताओं ने कहा पूरे विश्व में फहरेगा हिंदू धर्म का ध्वज.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमराँव स्थित नगर भवन में हिंदू रक्षक सेना के तत्वावधान में विराट हिंदू महासम्मेलन का आयोजन किया गया. विराट हिंदू महासम्मेलन का उद्घाटन स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी, युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह एवं युवराज चंद्रविजय सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. महासम्मेलन का उद्घाटन करते हुए स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की सनातन धर्म को कोई ख़त्म नहीं कर सकता है. हमारे धर्म का इतिहास अनादि काल से है. सनातन धर्म से ही सब ही धर्म की उत्पत्ति हुई है. स्वामी अभिषेक ने कहा की सनातन धर्म में सबकी प्रतिष्ठा है,हमारे धर्म के ख़िलाफ़ दुष्प्रचार किया गया. युवाओं को धर्म की प्रतिष्ठा हेतु तत्पर रहना चाहिए.
मुख्यअतिथि युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने विराट हिंदू महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा की हिंदुस्तान की पहचान ही हिंदू से है. हिंदू धर्म के तत्व का लोहा पूरा विश्व मानता है, हमें कोई पीछे नहीं कर सकता है. हिंदू धर्म ने पूरी दुनिया को दिशा दी है. युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की एनआरसी पर तथाकथित धर्मनिरपेक्ष पार्टियाँ हाय-तौबा मचा रही हैं. श्री सिंह ने कहा की ममता बनर्जी धार्मिक तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं. कांग्रेस पार्टी के इशारे पर देश के बहुसंख्यक वर्ग के ख़िलाफ़ अभियान चलाया जा रहा है. श्री सिंह ने भारत सरकार से सख़्त जनसंख्या नियोजन क़ानून की माँग की. श्री सिंह ने कहा की युवाओं को एकजुट हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ देना होगा तब ही हिंदू और हिंदुस्तान बचेगा. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए युवराज चंद्रविजय सिंह ने कहा की जाति-पार्टी से ऊपर उठकर काम करना होगा तब ही हिंदू धर्म का ध्वज पूरे विश्व में फहरेगा.
कार्यक्रम में मौजूद मौजूद जपा नेता ओमप्रकाश भुवन, कमलेश तिवारी, विश्वनाथ राम, राजीव राय अप्पू, अरुण ठाकुर, सुनील पाण्डेय, आशुतोश राय, मनीष कश्यप, प्रशांत दुबे, मिथलेश प्रधान आदि ने हिंदू धर्म सम्मेलन को सम्बोधित किया. कार्यक्रम के आयोजक हिंदू रक्षक सेना के अध्यक्ष विकास रंजन ने कार्यक्रम में आए अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.
Post a Comment