Buxar Top News: मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मे मामले में वामदलों ने दिखाई एकजुटता ..
उन सभी आरोपियों को स्पीडी ट्रायल के तहत तुरंत ही फांसी होनी चाहिए. आरोपितों को संरक्षण देने वाले सरकार के उन सफेदपोशों पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए. जो आए दिन लोककतंत्र के लिए बाधक बने हुए हैं.
- बिहार सरकार को बताया विफल, कहा-अराजकता है हावी.
- कहां लूट बलात्कार और हत्या जैसी निर्मम घटनाओं का पूरे राज्य में है बोलबाला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला इकाई वाम दलों के द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मुजफ्फरनगर बालिका गृह में लड़कियों के साथ यौन शोषण एवं अनैतिक मामलों को लेकर बिहार बंद का पुरजोर समर्थन करते हुए तमाम कार्यकर्ताओं के साथ लोकतांत्रिक जनता दल के प्रदेश महासचिव डॉ. मनोज कुमार यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बिहार का संपूर्ण मशीनरी फेल हो चुकी है. हर तरफ अराजकता का माहौल हावी है. लूट, बलात्कार एवं हत्या जैसी निर्मम घटनाएं आए दिन रोज हुआ करती है. मुजफ्फरपुर में अनाथ बच्चियों के साथ गैंगरेप से पूरे बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश की धरती थरथरा उठी है. नैतिकता चूर हो चुकी है. महिलाओं की इज्जत बंद कमरे में भी सुरक्षित नहीं है. बिहार की नाकाम सरकार को शर्म करनी चाहिए और नैतिकता के आलोक में तुरंत इस्तीफा दे देनी चाहिए.
महिला सशक्तिकरण वर्ष का राग अलापने वाली सरकार बिल्कुल ही ढोंग की ढोल बजा रही है. डॉ.मनोज यादव ने आगे कहा कि इस घटना में जितने लोगों का नाम पर्दा पर आया है. उन सभी आरोपियों को स्पीडी ट्रायल के तहत तुरंत ही फांसी होनी चाहिए. आरोपितों को संरक्षण देने वाले सरकार के उन सफेदपोशों पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए. जो आए दिन लोककतंत्र के लिए बाधक बने हुए हैं. बंद कार्यक्रम में लोकतांत्रिक जनता दल के कार्यकर्ता राजेंद्र पासवान, संजय कुमार, बैजनाथ यादव, मनोज कुमार यादव, प्रदीप कुमार चंद्रवंशी, शिव नारायण यादव, रामेश्वर चौहान, राम आशीष कुशवाहा, कपिल मुनि ठाकुर, लल्लन यादव, अमीर हमजा, सुनील मालाकार, उपेंद्र पासवान एवं सैकड़ों कार्यकर्ता सरकार के रवैया के प्रति क्षुब्ध होकर सड़क पर आ गए हैं.
दूसरी तरफ बक्सर में विभिन्न स्थानों ठठेरी बाजार बस स्टैंड मुनीम चौक होते हुए पीपी रोड के बाजार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बंद को सफल बनाने हेतु समर्थन के लिए नगर भ्रमण किया. डॉ. मनोज कुमार पांडेय ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी सदस्य के नेतृत्व में कांग्रेस जनता ने शांतिपूर्ण बंद को सफल बनाने का समस्त व्यवसायीगण से अनुरोध किया गया. डॉ. पांडेय ने संबोधन में कहा कि बिहार सरकार की मुजफ्फरनगर घटना की ढुलमुल नीति से आम जन मानस में काफी रोष है. जिसका खामियाजा आने वाले दिनों में मिलेगा. डॉ. पांडेय ने आह्वान किया कि लड़ाई न्याय की है,जिसे अंतिम दम तक लड़ा जाएगा.
न्याय की लड़ाई कांग्रेस लड़ना अच्छी तरह से जानती है. बिहार सरकार सारे साक्ष्य भाजपा के इशारे पर छुपाना चाहती है. डॉ. पांडे ने बताया कि कई वर्षों से हो रही लड़कियों पर अत्याचार से डरी लड़कियां सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. डॉ. पांडेय ने कहा कि जांच टीम भी हैरान है. इस सरकार की मिलीभगत कांड से भाजपा की करतूतों का चिट्ठा खुल रहा है. इस अवसर पर मदन सिंह, महेंद्र चौबे, रमाकांत पांडेय, मिथुन सिंह, डॉक्टर चौधरी सिंह, गुरजीत सिंह, दिवाकर सिंह, मनोज कुमार तिवारी, सरोज पांडेय, विकास ओझा, उमेश सिंह, दिनेश वर्मा, सुरेन्द्र यादव, शमशाद खान सहित अन्य लोगों ने बंद को सफल बनाने मे समर्थन हेतु नगर का भ्रमण किया.
Post a Comment