Buxar Top News: उन्नत तकनीक से लैस क्विक रिस्पांस टीम के हाथों में होगी सुरक्षा व्यवस्था की कमान - एडीजी।
उन्होंने बक्सर के पुलिस अधीक्षक जीआरपी इंस्पेक्टर अजय कुमार, थानाध्यक्ष कमलेश राय, आरपीएफ के थानाध्यक्ष सूर्यवंश प्रसाद के साथ उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की.
- बक्सर पहुँचे एडीजी लॉ एंड आर्डर, रेल तथा जिला पुलिस के अधिकारियों को किया निर्देशित.
- मादक पदार्थों की तस्करी के लिए बनेगी विशेष टीम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आलोक राज रेलवे तथा बक्सर पुलिस की विधि व्यवस्था एवं गतिविधियों पर चर्चा के लिए बक्सर पहुंचे. उनके साथ रेल एसपी अशोक कुमार सिंह, रेल डीएसपी अशोक कुमार दास भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने बक्सर के पुलिस अधीक्षक जीआरपी इंस्पेक्टर अजय कुमार, थानाध्यक्ष कमलेश राय, आरपीएफ के थानाध्यक्ष सूर्यवंश प्रसाद के साथ उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने के लिए आरपीएफ जीआरपी एवं बक्सर पुलिस को मिलकर काम करने की आवश्यकता जताई. डीजीपी ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से विधि व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने के लिए रेलवे स्टेशन तथा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की आवश्यकता है. जिस पर वरीय अधिकारियों से बात की जाएगी. वहीं जीआरपी को अधिक बल प्रदान करने की भी बात एडीजी ने कही. उन्होंने कहा कि जिला पुलिस तथा रेल पुलिस के माध्यम से पुराने अपराधियों को भी चिन्हित करने का कार्य किया जाएगा तथा किसी भी प्रकार रेल यात्रियों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा.
रेलवे के सर्कुलेटिंग एरिया में चलेगा जॉइंट ऑपरेशन, सर्व तकनीक से सम्पन्न बनाई जाएगी क्यूआरटी:
उन्होंने कहा कि पुलिस मैनुअल के मुताबिक जिले के एसपी रेल के एसआरपी होते हैं. इस लिहाज से रेलवे यात्रियों की सुरक्षा की जवाबदेही उनकी भी होती है. उन्होंने कहा कि सर्कुलेटिंग एरिया में जीआरपी आरपीएफ तथा जिला पुलिस एक साथ मिलकर जॉइंट पेट्रोलिंग करेंगे तथा अपराधियों को चिन्हित करेंगे. उन्होंने कहा कि बक्सर जिला में क्यूआरटी बनाया गया है. जिला पुलिस के जवान सभी तकनीकों से लैस तथा वज्र वाहन के साथ सदैव तत्पर रहेंगे तथा किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए तत्काल मौके पर पहुंच जाएंगे.
घायलों को त्वरित उपचार मुहैया कराने के लिए एंबुलेंस की जताई आवश्यकता:
एडीजी ने कहा कि रेल दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को समय से अस्पताल पहुंचाने के लिए रेलवे के द्वारा एक एंबुलेंस की व्यवस्था बक्सर में कराई जानी चाहिए. जिसके लिए उच्च स्तरीय बैठक में बात करेंगे साथ ही साथ उन्होंने छात्र-छात्राओं को उठाने के लिए बैग बॉडी बैग तथा अन्य उपकरण स्टेशन पर उपलब्ध कराए जाने की बात कही उन्होंने कहा कि लाशों को गंगा में इतना गंभीर बात है इसके लिए स्वयंसेवी संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए ताकि शवदाह के अंतिम संस्कार की व्यवस्था की जा सके.
पुलिस कंट्रोल रूम को किया जाएगा दुरुस्त, जल्द ही ठीक होगा डायल 100:
उन्होंने कहा कि पुलिस कंट्रोल रूम को भी जल्द वितरित किया जाएगा तथा बहुत दिनों से बंद पड़े डायल 100 को भी शुरू कराने की पहल की जा रही है जिसके लिए BSNL के अधिकारियों से बातचीत की गई है.
एडीजे के आगमन पर चकाचक रहा रेलवे स्टेशन परिसर:
एडीजे के आगमन को देखते हुए रेलवे स्टेशन परिषद पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया था. आम दिनों में सघन जाम से जूझने वाला स्टेशन परिसर पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त नजर आ रहा था.
Post a Comment