Header Ads

Buxar Top News: नग्नावस्था में ट्रैक पर मिले शव की हुई पहचान, परिजनों ने हत्या किए जाने की जताई आशंका ..



उसकी पैशन प्रो मोटरसाइकिल उनके शव से कुछ दूरी आगे पर दोनों ट्रकों के बीच में टूटी फूटी अवस्था में थी. लाश के समीप ऐसी कोई भी सामग्री नहीं मिली जिससे कि उसकी पहचान की जा सके. 

- तूफान एक्सप्रेस की चपेट में आया था युवक.
- 10 मिनट में आने की बात कहने के बावजूद पूरी रात नहीं पहुंचा था घर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बीती रात को कमरपुर हाल्ट के समीप रेलवे ट्रैक से मिली लाश की पहचान कर ली गई है. मृतक स्थानीय गजाधर गंज मोहल्ले के वीरेंद्र कुमार सिंह के पुत्र बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि वह एम आर का काम करते थे.

रात्रि करीब 1:00 बजे जीआरपी को मिली थी ट्रैक पर शव मिलने की सूचना:

मामले में जीआरपी थानाध्यक्ष कमलेश राय ने बताया कि उन लोगों को रात्रि तकरीबन 1:00 बजे यह जानकारी मिली कि कमरपुर हाल्ट के समीप तूफान एक्सप्रेस से कोई हादसा हो गया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बिल्कुल ही नग्न अवस्था में उक्त युवक की लाश रेलवे ट्रैक से बरामद की. उसकी पैशन प्रो मोटरसाइकिल उनके शव से कुछ दूरी आगे पर दोनों ट्रकों के बीच में टूटी फूटी अवस्था में थी. लाश के समीप ऐसी कोई भी सामग्री नहीं मिली जिससे कि उसकी पहचान की जा सके. हालांकि, फिर भी पुलिस गाड़ी के नंबर के आधार पर मृतक की पहचान करने की कोशिश में लगी थी. इसी बीच मृतक के परिजन पहुंच गए तथा उन्होंने मृतक की पहचान की.

आखिर क्या है इस अवस्था मे शव मिलने का सच:

एक तरफ तो नग्नावस्था में शव का मिलना अपने आप में बहुत सारे सवाल खड़े कर रहा था दूसरी तरफ दूसरी तरफ मृतक के परिजनों ने जो कहानी बताई है उसके चलते मामला और भी उलझ गया. मृतक के चाचा ने बताया कि अजय ने शाम तकरीबन 7:30 बजे घर पर फोन करके कहा था कि सिर्फ रोटी बनाई जाएगी सब्जी नहीं. क्योंकि वह सब्जी बाजार से ही लेकर आएगा. उसने अपने परिजनों से 10 मिनट के अंदर आने की बात कही थी. इस बातचीत के कुछ देर बाद परिजनों ने जब अजय के मोबाइल पर दोबारा फोन किया तो ज्ञात हुआ कि मोबाइल स्विच ऑफ है. पूरी रात परिजन इंतजार करते रहे लेकिन अजय नहीं आया. किसी अनहोनी की आशंका से ग्रसित परिजन सुबह तकरीबन 10:00 बजे जब नगर थाने पहुंचे तो थाने में बताया गया कि एक शव ट्रैक से बरामद हुआ है. जिसके बाद परिजन जीआरपी पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में लिया. मृतक के चाचा ने बताया है कि मृतक ने सोने की चेन, अंगूठी के साथ-साथ जेब में तकरीबन 10 हज़ार रुपए भी लिए हुए थे. उन्होंने आशंका जताई है कि उनके भतीजे के साथ लूटपाट करने के बाद उसके शव को सड़क पर फेंक दिया गया है. हालांकि की लूटपाट के दौरान कपड़े उतरवा लेना तथा इस तरह से ट्रक पर शव मिलना अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है. जिनके जवाब शायद पुलिस की जांच के बाद मिल पाए.

















No comments