Buxar Top News: भरभरा कर गिर गयी मकान की दीवार, दो महिलाओं की मौत ..
आनन-फानन में दीवार की मिट्टी हटाई गई. जब तक इन महिलाओं को निकाला गया. तब तक इनकी मौत हो चुकी थी. हादसे की सूचना तुरंत स्थानीय थाने को दी गई. जिसके बाद प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे.
- धनसोई थाना क्षेत्र का है मामला.
- गली में बात कर रहे लोगों के ऊपर भरभराकर गिर गई मिट्टी की दीवार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में धनसोई थाना क्षेत्र के कैथहर कलां गांव में शुक्रवार को मिट्टी से बने घर की दीवार गिरने से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई.
मामले में प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह गांव की एक गली में कुछ लोग खड़े होकर बातचीत कर रहे थे, तभी पास में बने एक पुराने खपरैल मकान की कच्ची दीवार कच्ची उनके ऊपर गिर गयी. घटना से गांव में अफरातफरी मच गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों महिलाएं स्थानीय निवासी इन्द्रदेव राम के घर के समीप खड़ी होकर आपस में बात कर रही थीं. इसी दौरान इन्द्रदेव राम के खपरैलनुमा मकान की कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर ढह गई. जिसमें गुलजारो कुंवर (55 वर्ष)पति स्व. शिवमुनी राम तथा श्याम प्यारी देवी पति रामुन राम (52 वर्ष), दीवार के मलबे में दब गई. गांव के लोग यह देख चिल्लाने लगे. आवाज सुनकर अन्य पड़ोसी भी दौड़कर आए. आनन-फानन में दीवार की मिट्टी हटाई गई. जब तक इन महिलाओं को निकाला गया. तब तक इनकी मौत हो चुकी थी. हादसे की सूचना तुरंत स्थानीय थाने को दी गई. जिसके बाद प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे.
हालांकि, दोनों महिलाओं की मौत के अलावा वहां कोई घायल नहीं मिला. बताया जाता है कि बारिश में मिट्टी से बने घर की दीवार कमजोर हो गई थी और अचानक भर-भरा कर ढह गई. गांव के दो घरों में एक ही साथ इस तरह की घटना घटित हो जाने से मातमी सन्नाटा पसर गया है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Post a Comment