Header Ads

Buxar Top News: जन्मदिवस को बनाया यादगार सरकारी विद्यालय को दान किए आवश्यक उपकरण ..Buxar Top News: जन्मदिवस को बनाया यादगार सरकारी विद्यालय को दान किए आवश्यक उपकरण ..



उनके अभिभावकों द्वारा उन्हें समाज कल्याण की विचारधारा पर चलने की सीख दी है. इसी विचारधारा को मूर्त रूप देने के लिए उन्होंने विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए आवश्यक वस्तुओं का दान करने की बात सोची.

- मध्य विद्यालय चक्की में दान किए पंखे तथा अन्य आवश्यक उपकरण.

- वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी लिया संकल्प.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: समाज सेवा की ललक हो तो व्यक्ति व्यक्ति किसी भी अवसर को समाज हित में समर्पित कर देता है.

ऐसे ही एक युवा समाजसेवी नीतीश कुमार ने अपने जन्मदिन के मौके को यादगार बना दिया. जिले के लहना- चक्की के निवासी नीतीश कुमार ने अपने जन्मदिन के अवसर पर चक्की मध्य विद्यालय में पंखे, टेबल, तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं को बच्चों के लिए समर्पित किया. नीतीश कुमार ने बताया कि उनके अभिभावकों द्वारा उन्हें समाज कल्याण की विचारधारा पर चलने की सीख दी है. इसी विचारधारा को मूर्त रूप देने के लिए उन्होंने विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए आवश्यक वस्तुओं का दान करने की बात सोची. उन्होंने कहा कि विद्यालय में बच्चों को  कई आवश्यक वस्तुओं का  आभाव  बच्चों के साथ साथ उन्हें भी खटकता था. 

दूसरी तरफ जन्मदिन के मौके पर पर्यावरण संरक्षण के लिए उन्होंने एक वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी अपना संकल्प दोहराया.

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन से जुड़े सभी सदस्यगण तथा स्थानीय निवासी अभिमन्यु सिंह, शांतनु यादव, हिमांशु पांडेय, बृज नाथ यादव समेत कई लोग मौजूद रहे. उन्होंने युवा समाजसेवी की इस पहल की सराहना की.




















No comments