Buxar Top News: शराब तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम, भारी मात्रा में शराब के साथ दो वाहन जप्त ..
थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि जप्त किए गए वाहनों के नंबर के आधार पर तस्करों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
- मुफ्फसिल थाना पुलिस ने दिया कार्रवाई को अंजाम
- थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से पकड़ी गई शराब की खेप.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शराब माफिया जहां शराब तस्करी धड़ल्ले से कर रहे हैं. वहीं पुलिस भी उनके विरुद्ध लगातार अभियान छेड़े हुए हैं. इसी क्रम में बीती रात गश्ती में निकली मुफसिल थाना पुलिस ने अलग-अलग जगहों से पिक-अप एवं बोलेरो पर लादकर लाई जा रही कुल 237 पेटी विदेशी शराब जप्त की है.
हालांकि, दोनों जगह पर वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. मामले में मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के नदांव गांव के पास पिकअप में लदी 180 एमएल टेट्रा पैक की कुल 203 पेटी शराब की बरामदगी की गई है. वहीं चौसा बक्सर मुख्य मार्ग पर चौसा डुमदेरवा के पास से बोलेरो में छिपा कर ले जाई जा रही 34 पेटी गोवा स्पेशल 375 एमएल शराब बरामद की गई है.
मामले में थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि जप्त किए गए वाहनों के नंबर के आधार पर तस्करों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
Post a Comment