Header Ads

Buxar Top News: बड़ी ख़बर: ट्रक के धक्के से टूटा रेलवे फाटक, ओवरहेड तार से जा टकराया, फिर ..



दुर्घटना के बाद आई तकनीकी गड़बड़ी को दूर करने में मैं काफी समय लगने के कारण तकरीबन डेढ़ घंटे के बाद परिचालन को शुरू किया जा सका. 

- डुमराँव रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गेट पर हुआ हादसा

- डेढ़ घंटे तक रहा परिचालन बाधित


बक्सर टॉप न्यूज़ बक्सर दानापुर- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेलखंड एक बड़े हादसे का गवाह बनते-बनते रह गया. रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन के पश्चिमी फाटक में एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे गेट पाइप टूट गया और ओवरहेड तार में जाकर फंस गया. जिससे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया इसी बीच ट्रक चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. दुर्घटना के बाद आई तकनीकी गड़बड़ी को दूर करने में मैं काफी समय लगने के कारण तकरीबन डेढ़ घंटे के बाद परिचालन को शुरू किया जा सका. 

इस बाबत रेल सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे किसी ट्रेन के आगमन की सूचना पर गेटमैन फाटक बंद कर रहा था. तभी डुमरांव की तरफ से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने गेट में जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके कारण फाटक टूट कर ओवरहेड कार में जा फंसा. इस घटना को देखने के बाद  वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. मामले को लेकर गेटमैन द्वारा कंट्रोल को अवगत कराया गया. घंटो तक  बाधित रहे परिचालन के कारण कई ट्रेनों को जहां-तहां खड़ा करना पड़ा. आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक सूर्यवंश प्रसाद ने बताया कि  जिस ट्रक के धक्के से गेट टूटा है, उसको चिन्हित कर लिया गया है तथा उसकी तलाश भी की जा रही है.




















No comments