Header Ads

Buxar Top News: रेल पुलिस को फिर मिली सफलता, गिरफ्तार हुए ट्रेन लूट की घटनाओं में शामिल चार अपराधी ..



पूछताछ के क्रम में उन्होंने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया. उन्होंने बताया कि वे रेलवे से चुराए सामानों को कबाड़ी में बेचकर अपना परिवार चलाते हैं.

- 5 दिन के भीतर 5 अपराधी हो चुके हैं गिरफ्तार.
- 17 तथा 19 सितंबर को हुई थी घटनाएं.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिग्नल लाल कर ट्रेनों को लूटने वाले गिरोह का एक-एक कर पर्दाफाश हो रहा है. रेलवे सुरक्षा बल ने लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई लगातार तीन दिनों में की गई. पहले पकड़े गए अपराधियों के निशानदेही पर अन्य अपराधी पकड़े गए. शुक्रवार की देर रात को पकड़े गए अपराधियों के नाम शत्रुघन मुसहर और पचन नट है. दोनों अपराधी ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के रहने वाले हैं. पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर रेलवे सुरक्षा बल ने डुमराँव के रहने वाले लालबाबू डोम के दो पुत्रों विजय डोम (18 वर्ष) और अजय डोम (19 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. 

मामले की जानकारी देते हुए आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक सूर्यवंश प्रसाद ने बताया कि आरक्षी शैलेश कुमार, ओझा प्रेम कुमार और डुमराँव के प्रधान आरक्षी तेज नारायण सिंह शुक्रवार की रात करीब 2:00 बजे ट्रकों का निरीक्षण करने रघुनाथपुर पहुंचे तभी उन्हें सर पर झोला लेकर आ रहे दो व्यक्ति दिखाई दिए दोनों को रोकने के लिए कहा गया तो विभाग ने लगे जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने दौरा कर पकड़ लिया उनके पास से बरामद बोरे में ट्रैक से चुराए गए आपत्तिजनक सामान मिले. पूछताछ के क्रम में उन्होंने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया. उन्होंने बताया कि वे रेलवे से चुराए सामानों को कबाड़ी में बेचकर अपना परिवार चलाते हैं. वहीं  पंडित दीनदयाल उपाध्याय-पटना जंक्शन रेलखंड के डुमराँव रेलवे स्टेशन पर 19 सितंबर की रात को सिग्नल लाल कर पटना-अजीमाबाद एक्सप्रेस को लूटा गया. वहीं इसके पूर्व 17 सितंबर की रात में स्टेशन पर सिग्नल लाल कर दिया गया था. इस मामले में रेलवे सुरक्षा बल ने एक अपराधी  को गिरफ्तार भी किया था.

पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जहां से न्यायालय के आदेशानुसार उन्हें केंद्रीय कारा भेज दिया गया.




















No comments