Buxar Top News: काव्य कृति "इस समय में" का हुआ विमोचन ..
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात गजलगो एवं शायर कुमार नयन ने की. वहीं संचालन प्रलेस के जिलाध्यक्ष डॉ बी एल प्रवीण ने किया
- डुमराँव में प्रगतिशील लेखक संघ की तरफ से आयोजित हुआ कार्यक्रम.
- गजलगो कुमार नयन समेत कई बुद्धिजीवी रहे उपस्थित.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: प्रगतिशील लेखक संघ की तरफ से आयोजित साहित्यिक कार्यक्रम हरि जी के हाता स्थित प्रवण होमियो रिसर्च सेंटर में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात गजलगो एवं शायर कुमार नयन ने की. वहीं संचालन प्रलेस के जिलाध्यक्ष डॉ बी एल प्रवीण ने किया.
कार्यक्रम के प्रारंभ में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक महेन्द्र पांडेय द्वारा रचित काव्य पुस्तक "इस समय में" का विमोचन हुआ. तत्पश्चात वक्ताओं ने पुस्तक में संकलित विचारों पर विस्तार से चर्चा की.
दूसरे सत्र में कई कवियोंं ने अपनी रचनाएं सुनाईं. कार्यक्रम का समापन प्रलेस की उपाध्यक्ष मीरा सिंह ने किया. कार्यक्रम में पूजा गौतम, दशरथ विद्यार्थी, राम जी सिंह, खुर्शीद आलम, धीरज कुमार, अनुराग मिश्रा. मदन मिश्रा, शैलेंद्र ओझा, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, कुमार सौरभ समेत कई लोग शामिल थे.
Post a Comment