Buxar Top News: सत्रह नवंबर को आयोजित होगा दो दिवसीय विशाल गड़हा महोत्सव ..
पहले दिन सत्रह नवम्बर को सुबह दस बजे से युवा कलाकारों के लिए ट्वेन्टी-ट्वेन्टी प्रतियोगिता, किसान मेला तथा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा
बैठक के बाद कार्यक्रम स्थल का मुआयना करते लोग |
- इस वर्ष दिन के उजाले में ही जलवा बिखेरेंगे भोजपुरी सितारे.
- इक्कीस लड़कियो का होगा सामूहिक विवाह.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर/भरौली:
अखिल भारतीय भोजपुरी विकास सेवा संस्थान से सम्बद्ध गडहा विकास मंच की बैठक रविवार को भरौली स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई. बैठक मे सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि दो दिवसीय गड़हा महोत्सव के पहले दिन सत्रह नवम्बर को सुबह दस बजे से युवा कलाकारों के लिए ट्वेन्टी-ट्वेन्टी प्रतियोगिता, किसान मेला तथा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा. वही दूसरे दिन अट्ठारह नवम्बर को सुबह दस बजे से इक्कीस लड़कियो का सामूहिक विवाह एवं मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.
उक्त कार्यक्रम की जानकारी गडहा विकास मंच के प्रवक्ता हरेराम राय ने दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता चन्द्रमणि राय ने व संचालन महासचिव बृजेन्द्र राय ने किया.
इस अवसर पर मंच के संरक्षक सुधीर ओझा, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गायक व अभिनेता गोपाल राय, मंच के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सुशील राय, संगठन मंत्री रमेश यादव, कामता राय, डा. संजय राय, गजानन्द राय, महगू राय, जितेन्द्र नाथ राय, कमलेश राय, छोटक राय, डा सुनील तिवारी, अरविन्द चौधरी, कुन्दन राय, मनीष राय, चुन्नू राय, विजय शंकर, अंजनी राय, डा सुनिल तिवारी, अवधेश राय, अखिलेश राय, मंटु तिवारी, दर्शन तिवारी, कृष्णानंद पाण्डेय, सुशील राय, मुन्ना राय, अजय राय सहित मंच के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.
Post a Comment