Header Ads

Buxar Top News विद्यार्थी परिषद का नहीं है यह चरित्र - सौरभ तिवारी।



 प्राचार्य ने बताया की कुछ लोग अपने आप को छात्र नेता बता कर कॉलेज में छात्रों से पैसा लेकर उनका नामांकन कराने के लिये, कॉलेज काउंटर के अंदर से घुस कर नामांकन का दबाव बना रहे थे. 

- वरिष्ठ छात्रनेता सौरभ तिवारी ने पीसी कॉलेज में हुए आंदोलन को बताया फर्जी.

- कहा, बक्सर में छात्र राजनीति का गिर गया है स्तर.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विद्यार्थी परिषद द्वारा पीसी कॉलेज में निर्धारित से अधिक परीक्षा शुल्क वसूले जाने को लेकर किए गए हंगामे के बाद छात्रशक्ति का प्रतिनिधिमंडल सौरभ तिवारी के नेतृत्व में  प्रणव चटर्जी महाविद्यालय के प्राचार्य से मिला तथा सारे विषयों की जानकारी ली. इस दौरान प्राचार्य ने बताया की कुछ लोग अपने आप को छात्र नेता बता कर कॉलेज में छात्रों से पैसा लेकर उनका नामांकन कराने के लिये, कॉलेज काउंटर के अंदर से घुस कर नामांकन का दबाव बना रहे थे. इस पर प्राचार्य ने सहमति नही दी. यही है असली विवाद का कारण. इस पर बाद में जुटे विद्यार्थी परिषद के कथित नेताओ ने प्रिंसिपल से ही सुविधा शुल्क (रंगदारी) की माँग  की गयी, जिस पर  प्राचार्य ने मना किया तो झूठा आरोप लगा के तोड़फोड़ किया गया. जिससे हज़ारों रुपये के सम्पति का नुकसान हुआ.
प्राचार्य ने हर शुल्क व जरूरी कागजात छात्रशक्ति प्रतिनिधि मंडल को उपलब्ध कराया.

छात्रनेता सौरभ तिवारी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपना संस्कार खो दिया है. अब वह राजनीतिक दल के रूप में कार्य कर रहा है. विद्यार्थी के नेता राजनीतिक दल के नेता के एजेंट के रूप में काम कर रहे है. 

सौरभ तिवारी ने कहा कि प्राचार्य कृष्ण मुरारी प्रसाद के साथ दुर्व्यवहार व प्रणव चटर्जी महाविद्यालय में हुए तोड़ फोड़ की छात्रशक्ति निंदा करता है.




















No comments