Header Ads

Buxar Top News: वरीय अधिवक्ता का निधन, सोमवार को न्यायालय में नो वर्क ..



अपने अनुभवों को वह नए अधिवक्ता मित्रों से सदैव साझा करते रहते थे. उनकी कमी समस्त अधिवक्ताओं को बहुत खलेगी.

- जेपी आंदोलन में निभाई थी सक्रिय भूमिका.

- साथी अधिवक्ताओं ने जताया शोक, कहा- हर दिल अजीज थे अधिवक्ता.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: व्यवहार न्यायालय बक्सर के वरीय अधिवक्ता सिद्धेश्वर उपाध्याय का निधन रविवार को हो गया. अधिवक्ता सिद्धेश्वर उपाध्याय कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. वह जेपी आंदोलन से जुड़े हुए थे. अधिवक्ता के निधन पर साथी अधिवक्ताओं ने दुख व्यक्त किया, तथा ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना भी की. उनके निधन के बाद सोमवार को व्यवहार न्यायालय के सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे.

जेपी आंदोलन में उनके सहयोगी रहे वरीय अधिवक्ता सह लोक अभियोजक नंद गोपाल ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्होने अपना एक ऐसा साथी खो दिया है जिनकी कमी सदैव खलेगी.

वरीय अधिवक्ता के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए अधिवक्ता संघ के महासचिव गणेश ठाकुर ने कहा कि वरीय अधिवक्ता सिद्धेश्वर उपाध्याय हर दिल अजीज व्यक्ति थे अपने अनुभवों को वह नए अधिवक्ता मित्रों से सदैव साझा करते रहते थे. उनकी कमी समस्त अधिवक्ताओं को बहुत खलेगी.




















No comments