Header Ads

Buxar Top News: वृंदावन की सर्वश्रेष्ठ लीला मंडली के द्वारा होगा राम लीला व कृष्ण लीला का जीवंत मंचन ..



श्री श्यामा-श्याम रासलीला-रामलीला मंडल के स्वामी शिवदयाल जी शर्मा (दत्तात्रेय) के सफल निर्देशन में उनके के पारंगत कलाकारों द्वारा 21 दिन तक दिन में कृष्णलीला व रात्रि पहर में रामलीला के प्रसंगों का जीवंत मंचन किया जाएगा.

- 2 अक्टूबर से शुरू होगा एक दिवसीय कार्यक्रम

- तैयारी समिति की बैठक हुई आयोजित.


बक्सर टॉप न्यूज़,  बक्सर: 21 दिनों तक चलने वाले विजयदशमी महोत्सव 2018 की तैयारियों की समीक्षा को लेकर रामलीला समिति के पदाधिकारियों की एक बैठक रामलीला मंच पर की गई. बैठक की अध्यक्षता समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रामअवतार पांडे व संचालन सचिव बैकुंठ नाथ शर्मा ने किया. बैठक में महोत्सव की तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की गई और आयोजन की भव्यता हेतु रूपरेखा तैयार की गई. 

मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए समिति के सचिव बैकुंठ नाथ शर्मा एवं मीडिया प्रभारी हरिशंकर गुप्ता ने बताया कि आयोजन की पूरी तैयारी की जा चुकी है. महोत्सव का भव्य शुभारंभ 2 अक्टूबर को जिउतिया पर्व के दिन संध्या 7:00 बजे से किया जाएगा. इसका उद्घाटन लक्ष्मी नारायण मंदिर के महंत श्री श्री 1008 श्री राजगोपालाचार्य जी महाराज उर्फ त्यागी जी महाराज के कर कमलों से वेद ध्वनि व मंत्रोच्चार के बीच संपन्न होगा.  हनुमत पूजन व गणेश पूजन के पश्चात सती मोह लीला के मंचन के साथ ही 21 दिवसीय महोत्सव की शुरुआत हो जाएगी.

 पदाधिकारी ने बताया कि इस बार महोत्सव की भव्यता के लिए विश्व विख्यात वृंदावन की सर्वश्रेष्ठ रामलीला मंडल को बुलाया गया है. श्री श्यामा-श्याम रासलीला-रामलीला मंडल के स्वामी शिवदयाल जी शर्मा (दत्तात्रेय) के सफल निर्देशन में उनके के पारंगत कलाकारों द्वारा 21 दिन तक दिन में कृष्णलीला व रात्रि पहर में रामलीला के प्रसंगों का जीवंत मंचन किया जाएगा.

बैठक में राम अवतार पांडेय, बैकुंठ नाथ शर्मा, सुरेश संगम, हरिशंकर गुप्ता, साकेत कुमार श्रीवास्तव "चंदन", कृष्ण कुमार वर्मा, चंद्र साह, नथुनी चौधरी, प्रहलाद गुप्ता, रामायण चौबे, नारायण राय, प्रफुल्ल चंद्र सिंह, राम स्नेही, राकेश गुप्ता समेत अन्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे.




















No comments