Buxar Top News: रामेश्वर मंदिर के समीप बम मिलने की सूचना से हड़कंप ..
घटना की सूचना मिलते ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया. साथ ही आसपास के लोग सहम गये. रामरेखा घाट तथा मंदिर परिसर के आस पास अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
- घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी स्वयं पहुंचे रामरेखा घाट
- सूचना के बाद पूरे जिले में मचा हड़कंप.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के रामरेखा घाट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब रामेश्वर मंदिर परिसर के समीप एक अज्ञात अटैची देखी गई. इसी बीच किसी ने अफवाह उड़ा दी कि अटैची में बम रखा हो सकता है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुट गई. दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही डीएम राघवेन्द्र कुमार सिंह समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये. घटना की सूचना मिलते ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया. साथ ही आसपास के लोग सहम गये. रामरेखा घाट तथा मंदिर परिसर के आस पास अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
मामले में प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामरेखा घाट पर परिसर में दोपहर में एक अटैची पड़ी हुई थी. जब देर शाम तक कोई उसे नहीं ले गया तो मंदिर प्रबंधक को इसकी सूचना मिली. सूचना मिलते ही मंदिर प्रबंधक में हड़कंप मच गया. मंदिर प्रबंधक ने इसकी सूचना नगर थाना और जिला प्रशासन को दिया. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस और डीएम राघवेन्द्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये. लेकिन किसी में हिम्मत नहीं हुई कि बैग को छु सके. इसके बाद प्रशासन ने इसकी सूचना बम निरोधक दस्ता को भी दी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. साथ ही मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने अटैची को खोला तो उसमें एक डायरी जिसमें एक बगेन थाना क्षेत्र के रहने वाला एक युवक का नाम समीर कुमार लिखा था. साथ ही उसके कुछ कपड़े भी मिले. इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली. नगर थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि संभावना जताई जा रही है कि किसी व्यक्ति का सामान मंदिर परिसर में छूट गया होगा. उसमें एक डायरी और कुछ कपड़े मिले है. मामले की जांच की जा रही है.
Post a Comment