Header Ads

Buxar Top News: जेल की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों को बंदूक दिखा कर दी धमकी



मामले को लेकर जेल प्रशासन द्वारा जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक तथा नगर थाना पुलिस को पत्र लिखकर सूचित किया गया है

- जेल प्रशासन ने जिलाधिकारी आरक्षी अधीक्षक तथा अन्य पदाधिकारियों को पत्र लिख कर दी घटना की जानकारी।

- घटना के बाद बढ़ा दी गई है जेल की सुरक्षा.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: केंद्रीय कारा की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को हथियार का भय दिखाकर धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में जेल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 25 सितंबर की रात्रि को जेल परिसर की सुरक्षा में तैनात गृह रक्षक परमात्मा प्रसाद सोमेश्वर स्थान मार्ग से आने वाले द्वार पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान रात्रि तकरीबन 2:00 बजे एक बाइक पर सवार तीन लोग वहां पहुंचे.  पीछे बैठे दो लोगों ने हाथ में राइफल लिए हुए थे. उन्होंने सुरक्षाकर्मी को अपने पास बुलाया लेकिन सुरक्षाकर्मी भाग खड़ा हुआ। इसी बीच अगले दिन 26 की रात को भी तकरीबन 1:25 बजे गृह रक्षक ललन राम गेट से बाहर निकल कर सामने स्थित मंदिर के चापानल पर पानी पीने गए. जब वह पानी पी कर लौटे तो उन्होंने देखा कि एक बाइक पर सवार तीन युवक गेट के पास खड़े थे. युवकों ने सुरक्षाकर्मी को अपने पास बुलाया तथा एक युवक ने सुरक्षाकर्मी के सिर पर बंदूक भिड़ा कर जान से मारने की धमकी दी. बाद में युवकों ने सुरक्षाकर्मी गेट के अंदर चले जाने का निर्देश तथा यह बात किसी को नहीं बताने की बात भी कही.

मामले को लेकर जेल प्रशासन द्वारा जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक तथा नगर थाना पुलिस को पत्र लिखकर सूचित किया गया है. वहीं घटना के बाद जेल के सभी गेट ऊपर सुरक्षाकर्मियों की संख्या को बढ़ा दिया गया है.




















No comments