Header Ads

Buxar Top News: दबंगों से जमीन को कब्जा मुक्त कराने की कोशिश में पिट गया भू धारक, घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती ..



बंदूक का भय दिखाकर उनके घर से उनके सामान वगैरह भी ले लिए तथा उन्हें घर से निकाल कर बाहर कर दिया एवं घर पर कब्जा जमा कर बैठ गया.

- वर्ष 2007 से ही जमीन पर कब्जा जमाए बैठा है दबंग.
- थानाध्यक्ष से लेकर मुख्यमंत्री तक को लिख चुके हैं पत्र नहीं मिला न्याय.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा गांव के रहने वाले जय प्रकाश शर्मा (50 वर्ष) को स्थानीय निवासी दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. जिन्हें बाद में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में लाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है.


वर्ष 2007 से कब्जा जमाए बैठा है दबंग:

मामले में मिली जानकारी के अनुसार के रहने वाले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर के रहने वाले हरेंद्र सिंह नामक व्यक्ति ने वर्ष 2007 से जय प्रकाश शर्मा की जमीन तथा मकान पर कब्जा जमा लिया है. पीड़ित का कहना है कि हरेंद्र सिंह ने बंदूक का भय दिखाकर उनके घर से उनके सामान वगैरह भी ले लिए तथा उन्हें घर से निकाल कर बाहर कर दिया एवं घर पर कब्जा जमा कर बैठ गया. जबकि, घर के कागजात तथा एलपीसी वगैरह सब उन्हीं के नाम पर है. मामले को लेकर पीड़ित व्यक्ति ने स्थानीय थाना, अंचलाधिकारी, अनुमंडलपदाधिकारी, जिलाधिकारी से लेकर बिहार के मुख्यमंत्री तक को पत्र लिखकर मामले में न्याय दिलाने का अनुरोध किया था. उन्होंने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया था कि हरेंद्र सिंह उनके साथ किसी अप्रिय घटना को भी अंजाम दे सकते हैं. 

वर्षों तक नहीं मिला न्याय तो स्वयं दिखाई हिम्मत:

बावजूद इसके जब उन्हें कहीं से न्याय नहीं मिला तो उन्होंने स्वयं ही अपनी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की. लेकिन मौके पर पहुंचने के बाद कब्जा जमाए बैठे व्यक्ति हरेंद्र सिंह तथा उसके सहयोगी में उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया. जिसके बाद वह घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं.

मामले में थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि भूमि विवाद में मारपीट के बाद सामने आई है। जिसमें पीड़ित के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।




















No comments