Header Ads

Buxar Top News: बारी सम्मेलन में संगठन की एकजुटता को बढ़ाने का लिया गया संकल्प।



कार्यक्रम में मौजूद बिहार राज्य बारी संघ के अध्यक्ष रामधनी भारती ने कहा कि संगठन को मजबूत कर एकजुटता बनाना आवश्यक है

- डुमराव अनुमंडल स्व-जातीय बारी महासभा सम्मेलन का हुआ आयोजन।

- भारी संख्या में सदस्यों की रही उपस्थिति.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमराँव अनुमंडल स्वजातीय बारी महा सम्मेलन दिनेश बारी, अमित बारी, आशीष बारी, कृष्णा बारी तथा राज्य सचिव अजय कुमार विक्रांत के संयोजन में आयोजित किया गया. जिसमें राज्य भर से आए बारी समाज के लोगों ने शिरकत की।

कार्यक्रम में मौजूद बिहार राज्य बारी संघ के अध्यक्ष रामधनी भारती ने कहा कि संगठन को मजबूत कर एकजुटता बनाना आवश्यक है. वहीं बिहार राज्य बारी संघ के  सचिव ज्योति कुमार ने अपने संबोधन से युवाओं मे जोश भरने का काम किया. साथ ही साथ महासचिव जगदीश राउत ने सरकार से अनुसूचित जनजाति कमिटी के माध्यम से अतिपिछड़ा से अनुसूचित जनजाति मे जाने की माँग रखी. बारी जाति के बेरोजगार  युवाओं  के लिए सरकार से रोजगार प्रदान करने की बात भी उन्होने कही. उन्होने मंच से युवाओं को यह संदेश दिया कि जागो,उठो और आगे बढ़ो.

सम्मेलन मे बिहार राज्य बारी संघ के सचिव अजय कुमार विक्रांत ने जिला एवं राज्य स्तर पर परिचय सम्मेलन आयोजित करने की बात सभी सदस्यों के समक्ष रखी.  


इसके पूर्व सम्मेलन के उद्घाटन का उद्घाटन गणेश प्रसाद, मदन जी तथा मधुसूदन बारी ने संयुक्त रुप से किया. इस दौरान मदन बारी, मधुसूदन बारी, गणेश बारी, शिवमंगल बारी, उमा शंकर जी,रामायण बारी, विनय कुमार, अमरेंद्र बारी, बसंत जी कृपाल बारी, जयशंकर बारी, कैलाश बारी, सुनील बारी, विरजबिहारी बारी, लक्ष्मण बारी, अजय बारी, ललन बारी,लालचन्द बारी, जगदीश बारी, मुन्ना बारी, वीर बारी, गिरजा बारी, रंजीत बारी संतोष बारी, कृष्ण बारी, अनिल बारी, राम बारी, जितेंद्र बारी, प्रमोद बारी, सुजीत बारी, अजित बारी, छोटे बारी समेत कई लोग मौजूद रहे।




















No comments