Header Ads

Buxar Top News: जीवन से निराश महिला ने की आत्महत्या की कोशिश स्थानीय लोगों ने बचाया ..



हालांकि, समय को यह मंजूर नहीं था और स्थानीय लोगों तथा मां गंगा सेवा ट्रस्ट के पुजारियों के प्रयास से बचा लिया गया.

- गंगा में छलांग लगा जान देने की कर रही थी कोशिश.

- गंगा आरती सेवा ट्रस्ट के पुजारियों ने साहस का परिचय देकर बचाई जान.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एक तरफ जहाँ मुहर्रम के तजिया जुलूस का हर्सोल्लास था तो वहीं एक बुजुर्ग मां अपनी जिन्दगी से परेशान गंगा की गोद में छलांग लगा कर अपनी जीवन की  इहलीला समाप्त करना चाहती थी. हालांकि, समय को यह मंजूर नहीं था और स्थानीय लोगों तथा मां गंगा सेवा ट्रस्ट के पुजारियों के प्रयास से बचा लिया गया.

दरअसल, गुरुवार की शाम नगर के रामरेखाघाट पर दैनिक संध्या आरती चल रही थी. बिजली न होने के वजह से चारों तरफ धुप अंधेरा पसरा हुआ था कि अचानक पुराने घाट पर किसी के गंगा में छंलाग लगाने कि आवाज आई. आरती में उपस्थिति लोग जब तक कुछ समझते एक महिला लहरों के साथ बहने लगी. गंगा आरती के सदस्य जब तक कुछ समझते उससे पहले ही नदी के तेज बहाव में महिला बहुत दूर निकल गयी. यह नज़ारा देखते ही  गंगा ट्रस्ट के पुजारी हेमंत तिवारी ने साहस का परिचय देते एक स्थानीय नाविक बबन चौधरी के साथ नाव लेकर अंधेरे के बीच उस डूबती महिला को ढूंढने लगे. इस दौरान आरती में आए लोगों ने मरीन ड्राइव से प्रकाश दिखा कर खोजबीन में बहुत सहायता की अनत: डूबती महिला को बंगलाघाट के आगे जा कर निकाला जा सका. 

गंगा आरती के पुजारी लाला पंडा ने बताया कि महिला अपना घर बडका राजपुर बता रही है. महिला को सुरक्षित निकालने के बाद आरती ट्रस्ट ने नगर थाने को इसकी सूचना दी. नगर थाना से आए पुलिसकर्मी महिला को अपने साथ ले गये. महिला की जान बचाने के लिए स्थानीय लोगों नें गंगा आरती सेवा ट्रस्ट के नियमित पुजारियों, हेमंत तिवारी, अमरनाथ पाण्डेय एवं कपिलमुनि पाण्डेय तथा नाविक की सराहना की.

- कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट.




















No comments