Header Ads

Buxar Top News: जिउतिया पर्व के गंगा स्नान के दौरान माँ के सामने ही डूब गया पुत्र, 4 घंटे बाद बरामद हुआ शव ...



मौके पर मौजूद स्थानीय गोताखोरों ने तुरंत शव को ढूंढने का कार्य शुरु कर दिया. तकरीबन 4 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद युवक के शव को घाट से कुछ दूरी पर गहरे पानी से बरामद किया गया. 

- रोहतास जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के बरना गांव का रहने वाला है युवक.
- मां के सामने ही गंगा में डूब गया  पुत्र.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के रामरेखा घाट पर जिउतिया के स्नान के दौरान गंगा के गहरे पानी में चले जाने से एक युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान रोहतास जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के बरना करूप गाँव के रहने वाले संजय कुमार के 20 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार के रूप में हुई है. 

मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक अपनी मां के साथ जिउतिया पर्व के दौरान गंगा स्नान करने आया था. इसी दौरान रात्रि करीब 2:30 बजे स्नान करने के क्रम में युवक गहरे पानी में चला गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक वह डूब चुका था. मौके पर मौजूद स्थानीय गोताखोरों ने तुरंत शव को ढूंढने का कार्य शुरु कर दिया. तकरीबन 4 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद युवक के शव को घाट से कुछ दूरी पर गहरे पानी से बरामद किया गया. 

इधर घटना की सूचना मिलते ही सदर अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह सदल बल मौके पर पहुंच गए थे. जैसे ही शव को गंगा से बाहर निकाला गया मृतक के परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. बताया जा रहा है कि मृत युवक की शादी तय हो चुकी थी. इसी माह उसका छेका होने वाला था. लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था.




















No comments