Buxar Top News: हटा दिया गया ब्रेकर तो बढ़ गई वाहनों की रफ्तार, हादसे में पांच घायल एक रेफर ..
इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए स्थानीय युवकों की एक टोली ने यहां ब्रेकर बना दिया था. जिसे बाद में प्रशासन के द्वारा तोड़ दिया गया.
सड़क किनारे खड़ा दुर्घटनाग्रस्त ऑटो |
- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चौसा रामगढ़ रोड पर है अंधा मोड़.
- घायलों को सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से उपचार के बाद मिली छुट्टी, एक को किया गया रेफर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अखौरी पूर्व गोला के समीप रामगढ़ पथ पर स्थित अंधा मोड़ पर एक तेज रफ्तार ऑटो पलट गई. ऑटो पलटने से उसमें सवार तकरीबन पाँच लोग घायल हो गए. जिनमें से एक को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया.
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार बक्सर से सवारियों को लेकर ऑटो चालक बनारपुर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान चौसा-रामगढ़ पथ के अंधा मोड़ पर तेज रफ्तार ऑटो पलट गई. इस हादसे में चालक समेत कुल 5 लोग घायल हो गए. घायलों में स्थानीय सिकरौल की रहने वाली ममता देवी (25 वर्ष )तथा बनारपुर के रहने वाले प्रवीण कुमार (41 वर्ष) समेत पांच लोग घायल हो गए. हादसे में बैंक कर्मी प्रवीण कुमार का पैर टूट गया. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं अन्य घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से ही छुट्टी मिल गई
स्थानीय सूत्रों के अनुसार इस अंधा मोड़ पर दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार चलता रहता है. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए स्थानीय युवकों की एक टोली ने यहां ब्रेकर बना दिया था. जिसे बाद में प्रशासन के द्वारा तोड़ दिया गया. ब्रेकर टूटने के बाद अब इस मोड़ पर वाहन चालकों की गति पर नियंत्रण नहीं होता है. जिसके कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं. ऐसे में प्रशासन को मामले में संज्ञान लेते हुए यहां पर ब्रेकर बनाने की आवश्यकता जताई जा रही है.
Post a Comment