Header Ads

Buxar Top News: आपसी विवाद में पति-पत्नी के बीच गोलीबारी ..



इसी बीच बुधवार की सुबह पति बाहर से आया तथा घर के आंगन में बर्तन धो रही पत्नी के ऊपर दो राउंड फायर कर दिया. संयोगवश पत्नी को गोली नहीं लगी. जिसके बाद उसने लाठी के प्रहार से महिला का सिर फोड़ दिया.

- नगर थाना क्षेत्र के सोहनी पट्टी मोहल्ले का मामला.
- पति ने चलाई गोली,बाल-बाल बची पत्नी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के सोहनी पट्टी इलाके में आपसी विवाद में गोलीबारी की सूचना है. पति-पत्नी के बीच आज तक जहाँ "बोलीबारी" की बात सुनने को मिलती थी वहाँ गोलीबारी की संभवत:यह पहली घटना है. 

मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय सोहनी पट्टी मोहल्ले के निवासी पति-पत्नी मोहम्मद जब्बार तथा नजमा बेगम एक दूसरे भिड़ गए. दरअसल, दोनों की शादी वर्ष 1994 में हुई थी तभी से दोनों के बीच मामूली बातों पर भी विवाद हुआ करता था. इसी बीच उनकी तीन संताने पैदा हुई. जिनमें दो पुत्रियां तथा एक पुत्र शामिल था बड़ी पुत्री की मृत्यु कुछ वर्ष पूर्व बीमारी के कारण हो गई वहीं आपसी कलह के कारण ही पति पत्नी कुछ वर्षों से एक ही घर में।अलग-अलग रह रहे हैं. इसी बीच बुधवार की सुबह पति बाहर से आया तथा घर के आंगन में बर्तन धो रही पत्नी के ऊपर दो राउंड फायर कर दिया. संयोगवश पत्नी को गोली नहीं लगी. जिसके बाद उसने लाठी के प्रहार से महिला का सिर फोड़ दिया.

गोली चलने की आवाज सुनकर जब्बार का पुत्र गोलू कमरे से बाहर आया तथा देखा कि बाहर आंगन में उसकी माँ खून से लथपथ है. उसने तत्काल अपने पिता के हाथ से बंदूक छीन ली तथा घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को तीन गोलियों के साथ लोडेड पिस्तौल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया उसकी जेब से चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार कर लिया गया है.




















No comments