Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: पुरानी प्रतिष्ठा को ले लौटेगी कांग्रेस: विधायक।



पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में सदर विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की अनुपस्थिति होने पर उनके विरुद्ध दायर किया गया परिवाद केवल सस्ती लोकप्रियता पाने का एक जरिया है
देखें वीडियो:

-  चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष का हो रहा है आगमन.

- आगामी चुनाव को लेकर बनाई जाएगी रणनीति.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आने वाले लोकसभा चुनाव में बक्सर कांग्रेस मजबूत एवं शक्तिशाली रूप में अपनी पहचान बनाएगी. कांग्रेस यहां पहले भी लोकसभा में अपना परचम लहरा चुकी है. अबकी बार भी वह पूर्ण बहुमत से लौटेगी. ये बातें सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने संवाददाताओं के साथ प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि आगामी 15 अक्टूबर को राज्यसभा सांसद सह चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन डॉ.अखिलेश प्रसाद सिंह का बक्सर आगमन हो रहा है. इस दौरान स्थानीय सहजानंद सरस्वती आश्रम चरित्रवन में वह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे.

भाजपा के दुष्प्रचार के कारण गिरी बक्सर की साख:

विधायक ने कहा कि भाजपा की मिलीभगत एवं गलत दुष्प्रचार के कारण बक्सर की साख गिरी है. उस साख़ को आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अपनी पुरानी प्रतिष्ठा के साथ वापस करेगी. श्री तिवारी ने बताया कि डॉक्टर अखिलेश सिंह के नेतृत्व में बिहार कांग्रेसी मजबूती के पद पर दिन और रात आगे बढ़ रही है.

सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए किया परिवाद:

पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में सदर विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की अनुपस्थिति होने पर उनके विरुद्ध दायर किया गया परिवाद केवल सस्ती लोकप्रियता पाने का एक जरिया है. वहीं जिला कांग्रेस में खींचतान को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस एक परिवार है सदैव एकजुट होकर विरोधियों को जवाब देने के लिए तत्पर है.

प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश प्रतिनिधि कमलेश कुमार सिंह डॉक्टर मनोज पांडेय, डॉक्टर उमा पांडेय, डॉ शशि भूषण पांडेय, प्रोफ़ेसर विकास सिंह, पंकज उपाध्याय, अनिल उपाध्याय, नरेंद्र शर्मा, बुच्चा उपाध्याय, लक्ष्मण उपाध्याय, मिथलेश कुमार चौबे उर्फ रिंकू चौबे, महेंद्र कुमार,  झुन्ना शुक्ला, विभोर कुमार द्विवेदी, नंदू कुमार, लक्ष्मण उपाध्याय समेत कई लोग उपस्थित रहे. 

जिले में किया जाए भव्य स्वागत: जिलाध्यक्ष

उधर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन की अध्यक्षता में कांग्रेसी सांसद एवं बिहार चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष अखिलेश सिंह के आगमन को लेकर कांग्रेस के जिला पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्षों तथा महिला एवं युवा कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने कांग्रेस कमेटी के नए कार्यालय के उद्घाटन पर विस्तृत प्रकाश डाला. अध्यक्ष ने सभी कांग्रेसी जनों से आग्रह करते हुए कहा कि डॉ.अखिलेश सिंह के स्वागत के लिए पूरी तैयारी की जाए तथा जिले की सीमा से लेकर विभिन्न जगहों पर उनका विशेष सम्मान हो.

बैठक में पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक,अनिरुद्ध पांडेय, रामप्रवेश तिवारी, कामेश्वर पांडेय, राहुल आनंद, बजरंगी मिश्रा, राजर्षि राय, नरेंद्र शर्मा, साधना पांडेय, पंकज उपाध्याय, लक्ष्मण उपाध्याय, विनय सिंह, ललन, वजीर खान, रामप्रसन्न द्विवेदी, पप्पू दुबे, श्रीमन राय, संजय पांडेय, अनुराग, रमेश राम, गुप्तेश्वर चौबे, नंद किशोर लाल, मीणा साह, राजा रमन पांडेय, करुणानिधि दुबे समेत कई लोग मौजूद रहे.




















No comments