Header Ads

Buxar Top News: लोक गायन/नृत्य/शास्त्रीय संगीत कलाकारों के चयन हेतु आयोजित होगी तीन दिवसीय प्रतियोगिता ..

प्रतियोगी का बक्सर जिला निवासी होना आवश्यक है. कक्षा एवं उम्र की कोई सीमा निर्धारित नहीं है. विभिन्न विद्या के सर्वश्रेष्ठ कलाकार का नाम राज्य स्तर पर होने वाले कार्यक्रम के लिए भेजा जाएगा

-30 अक्टूबर तक जमा कराए जा सकते हैं नाम.

- 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आयोजित होगी प्रतियोगिता.


बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर: कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन बक्सर द्वारा लोक गायन /नृत्य शास्त्रीय संगीत /नृत्य एवं नाटक के उत्कृष्ट कलाकार के चयन हेतु जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 31 अक्टूबर 1 नवंबर एवं 2 नवंबर 2018 को कलाभवन बक्सर में 10:00 बजे प्रातः काल से 5:00 अपराहन तक किया जाएगा. जिलापदाधिकारी बक्सर श्री राघवेंद्र सिंह के आदेशानुसार लोक गायन/ लोक नृत्य/ शास्त्रीय संगीत /शास्त्रीय नृत्य एवं नाटक प्रतियोगिता में शामिल होने के इच्छुकगण सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बक्सर के कार्यालय अवधि में अपना नाम 30 अक्टूबर के पूर्व तक दर्ज करा सकते हैं.

 प्रतियोगी का बक्सर जिला निवासी होना आवश्यक है. कक्षा एवं उम्र की कोई सीमा निर्धारित नहीं है. विभिन्न विद्या के सर्वश्रेष्ठ कलाकार का नाम राज्य स्तर पर होने वाले कार्यक्रम के लिए भेजा जाएगा एवं जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा. इच्छुक प्रतियोगी अपनी संपूर्ण बायोडाटा के साथ अपनी प्रविष्ट के लिए आवेदन देंगे.





















No comments