Header Ads

बक्सर के लाल को "द अचीवर्स गैलरी" के द्वारा मिलेगा सम्मान

नारी सशक्तिकरण, दलित बच्चों को पढ़ाना, भूखे को खाना खिलाना ,गर्म वस्त्र के वितरण करना, स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का अलख जगाना, गांव - गांव जाकर ओडीएफ घोषित कराना, बाल मजदूरी रोकना, वृक्षारोपण करना अन्य बहुत सारे ऐसे कार्यों के बदौलत उसको यह मुकाम हासिल हुआ है

- अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस पर पटना में मुख्यमंत्री के हाथों मिलेगा सम्मान.

- पूर्व में भी कई सम्मानों से सम्मानित हो चुके हैं भुवन.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस पर बक्सर के रहने वाले भुवन पांडेय को अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान पटना के पनाश होटल मे आयोजित ''द अचिवर गैलरी'' के एक कार्यक्रम में मिलेगा. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुबे के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार होंगे. यह सम्मान में उन्हीं के हाथो मिलेगा. राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक लगातार 2 सालों से समाज में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. नारी सशक्तिकरण, दलित बच्चों को पढ़ाना, भूखे को खाना खिलाना ,गर्म वस्त्र के वितरण करना, स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का अलख जगाना, गांव - गांव जाकर ओडीएफ घोषित कराना, बाल मजदूरी रोकना, वृक्षारोपण करना अन्य बहुत सारे ऐसे कार्यों के बदौलत उसको यह मुकाम हासिल हुआ है.भुवन बक्सर जिला के वैना गांव के रहने वाला है.

कई बार मिल चुका है इनको सम्मान: केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सह आरा के सांसद आरके सिंह, बिहार सरकार के  पथ निर्माण मंत्री  नंदकिशोर  यादव , वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर लीला चंद साहा एवं प्रोफेसर शायद मुमताजुद्दीन और वर्तमान कुलपति प्रोफेसर नंदकिशोर साहा, भोजपुर जिला के पूर्व जिला अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक पूर्व में डॉक्टर प्रोफेसर प्रश्नजय कुमार सिन्हा, प्रोफेसर गुलाब फलाहारी, एवं वर्तमान समन्वयक प्रोफेसर दूधनाथ चौधरी, जगजीवन कॉलेज के पूर्व प्राचार्य आभा सिंह के हाथो वह सम्मान पा चुके हैं.
इस अवसर पर बधाई देने वाले में जगजीवन कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जवाहरलाल, प्रोफेसर अजय कुमार, प्रोफेसर अमृतलाल जयसवाल ,प्रोफेसर गुलाब फलाहारी ,वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के समन्वयक दूधनाथ चौधरी, राष्ट्रपति प्रधानमंत्री से सम्मानित शैलेश कुमार राय,भाजयुमो के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रियरंजन चौबे,जिला अध्यक्ष निकू तिवारी,जिला प्रवक्ता राहुल दुबे,रूपेश दुबे,अविनाश पाण्डेय,संजय तिवारी, आशुतोष कुमार सिंह ,चंदन कुमार अन्य बहुत सारे बधाई देने वाले में थे.
























No comments