Header Ads

Buxar Top News: आरा में अपराधी हीरो के एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया है धोबी घाट का अभिषेक ..

गिरफ्तार अभिषेक पांडेय, पिता तारकेश्वर पांडेय राजपुर थाना क्षेत्र के पलिया गांव का मूल निवासी है, जो फ़िलहाल  नगर थाना क्षेत्र के धोबी घाट में रहता है

- आर्म्स एक्ट के मामले के बाद आया था चर्चा में.

- हीरो का शागिर्द बन कर देता था घटना को अंजाम.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस के लिए सिरदर्द बना कुख्यात हीरो एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया. वहीं उसके दो साथियों अभिषेक व चंदन को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभिषेक पांडेय, पिता तारकेश्वर पांडेय राजपुर थाना क्षेत्र के पलिया गांव का मूल निवासी है, जो फ़िलहाल  नगर थाना क्षेत्र के धोबी घाट  का में रहता है. बताया जा रहा है कि  नगर थाने में उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. वर्ष 2016 में अभिषेक पांडेय को पांच पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया था, मामले में मठिया मोड़ का रहने वाला आदित्य पासवान, उमेश कुमार उर्फ मिस्टर इंडिया, नया बाजार का मोनू राय,  बबलू राय, भी नामजद थे. बाद में जमानत के बाद वह आरा के मोस्ट वांटेड नीरज सिंह उर्फ हीरो पिता अनिल सिंह के लिए कार्य करने लगा.

भोजपुर  जिले के एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने हीरो को पीरो के बराव गांव में मुठभेड़ के दौरान मंगलवार की देर रात मार गिराया.       

उसने हत्या सहित कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया था. वह पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार चल रहा था. अंततः मंगलवार को एसपी आदित्य कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने हीरो को पीरो थाना क्षेत्र के बराव गांव के समीप मार गिराया. इसके पहले पुलिस उसके दो साथियों अभिषेक व कुंदन को गिरफ्तार करने में सफल रही.
पुलिस को सूचना मिली कि कुख्यात हीरो व उसके कुछ साथी पीरो इलाके में मौजूद हैं. सूचना के आधार पर हीरो की टोह में दलबल के साथ निकले एसपी का पीरो थाना क्षेत्र के जितौरा बाजार में उससे आमना-सामना हो गया.
पुलिस को देखते ही हीरो और उसके सहयोगियों ने फायरिंग शुरू कर कर दी. पुलिस वाले जब तक संभलते तबतक हीरो और उसके साथी भाग कर जितौरा बाजार से सटे हाटपोखर गांव में छिप गए. पुलिस ने जब गांव की नाकेबंदी कर सर्च आपरेशन शुरू किया तो उसके दो साथी अभिषेक व कुंदन हत्थे चढ गये, लेकिन शाम ढलने तक हीरो नहीं मिल पाया. पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी रहा.
बताया जाता है कि शाम ढलने के बाद एक घर में छुपा हीरो अंधेरे का लाभ उठाते हुए पुलिस को चकमा देकर भागने लगा, लेकिन पुलिस की नजरों से बच नहीं पाया. पुलिस ने भागते हीरो को बराव गांव के पास मार गिराया.
























No comments