Header Ads

Buxar Top News: शुरू हुआ फुटबॉल का महा मुकाबला देशी के साथ विदेशी खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा, सदर विधायक ने सरकार को घेरा ..

22 नवम्बर से लेकर 28 नवम्बर तक चलने वाले फुटबॉल के इस महाकुम्भ में बिहार, उत्तरप्रदेश के साथ कैमरून देश के दो खिलाड़ी भी भाग ले रहे है. 

- पंचकोसी परिक्रमा मेला के अवसर पर आयोजित होता है फुटबॉल मैच
- मैच में शामिल हो रहे हैं देश तथा विदेश के खिलाड़ी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विश्वामित्र की पावन भूमि बक्सर जिला के नदांव पंचायत में पंचकोशी मेला के अवसर पर फुटबॉल का महामुकाबला शुरू हो गया है. 22 नवम्बर से लेकर 28 नवम्बर तक चलने वाले फुटबॉल के इस महाकुम्भ में बिहार, उत्तरप्रदेश के साथ कैमरून देश के दो खिलाड़ी भी भाग ले रहे है. फुटबॉल के इस महाकुंभ में पहले दिन बिहार के  सोनपा एवं उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिला के महेन की टीम के बीच दमदार मुकाबला हुआ. जिसमें सोनपा की टीम 2-0 से विजयी रही.  इस फुटबॉल महाकुंभ के उदघाटन समारोह में पहुँचे बक्सर सदर विधायक मुन्ना तिवारी ने उदघाट्न करने के साथ ही खिलाड़ियो की उज्ज्वल भविष्य के शुभकामनाएं देते हुए सूबे के कला संस्कृति व युवा खेल मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि बक्सर जिले में खेल की संभावनाओं को देखते हुए कई खेल मैदानों की मरम्मति करने के लिए फाइल भिजवाई लेकिन वो फाइल कहाँ चल गयी यह पता ही नही चल पाया.

बताते चलें कि नदाँव पंचायत के मुखिया तेज बहादुर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के द्वारा प्रत्येक साल पंचकोसी मेला के अवसर पर फुटबाल महाकुंभ का आयोजन कराया जाता है, जिसमे बिहार, उत्तर प्रदेश के अलावे विदेशी टीम के खिलाड़ी भी बढ़ चढ़ कर भाग लेते है. आज के मैच में खेलने वाली सोनपा के टीम में कैमरून देश के दो खिलाड़ी शामिल थे।

फुटबॉल के इस महाकुंभ में पहले दिन बिहार के सोनपा एवं उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के महेन की टीम के बीच दमदार मुकाबले में सोनपा की टीम 0-2 से जीत हासिल कर ली. इस मौके पर तेजबहादुर सिंह उ़र्फ मुन्ना सिंह, संतोष पांडेय, हरिशंकर त्रिवेदीबब्लू यादव, डब्लू यादव, रिंकू सिंह, रूपा प्रसाद, मंटू कुमार "बबुआ जी", बिटू सिंह उपस्थित रहे.




























No comments