Header Ads

Buxar Top News: रविवार को भव्य जल तथा शोभायात्रा के साथ शुरू होगा श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ ..

यज्ञ की पूर्णाहुति 2 दिसंबर को होगी. तत्पश्चात भंडारा एवं विदाई समारोह का आयोजन किया जाएगा

- स्वामी राजीव लोचन आचार्य फलाहारी जी महाराज के निर्देशन में आयोजित हो रहा है महायज्ञ.

- स्थानीय आईटीआई मैदान में रविवार से शुरु होगा अनुष्ठान.



बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर: स्वामी राजीव लोचनाचार्य फलाहारी जी महाराज के निर्देशन में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का भव्य आयोजन स्थानीय चरित्रवन स्थित आईटीआई मैदान में होने जा रहा है.

आयोजनकर्ता शिक्षक मुन्ना प्रसाद ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 25 नवंबर को जल एवं शोभायात्रा सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी. 26 नवंबर को वरुण पूजन, मंडप प्रवेश, अरणि मंथन के साथ ही यज्ञ प्रारंभ हो जाएगा. यज्ञ की पूर्णाहुति 2 दिसंबर को होगी. तत्पश्चात भंडारा एवं विदाई समारोह का आयोजन किया जाएगा.


आयोजन के दौरान प्रवचनकर्ताओं में स्वामी श्री सूर्य नारायण जी महाराज, जो कि श्री द्वारिकाधीश मंदिर अयोध्या उत्तर प्रदेश से आए हुए हैं तथा बीएचयू वाराणसी से आए डॉ स्वामी रामभद्राचार्य, गंगा पुत्र लक्ष्मी नारायण त्रिदंडी स्वामी जी महाराज, श्री वैष्णवमणि स्वामी, आचार्य पंडित अमित द्विवेदी, निर्मल स्वामी, जोड़ा मंदिर भीम पट्टी के स्वामी ऋषि कांत आचार्य शामिल हैं.
























No comments